Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में सवारी बिठाने के विवाद में ऑटो चालक को चाकू मारने वाले बदमाश की उस समय सारी हेकड़ी निकल गई, जब पुलिस ने पैर टूटने के बाद भी शनिवार को सहारा देते हुए उसका जुलूस निकाल दिया. दरअसल, बदमाश ने दो दिन पहले महाकाल क्षेत्र में एक ऑटो चालक को छह चाकू मार दिए थे और पुलिस से बचने के चक्कर में उसका पैर टूट गया. बावजूद पुलिस ने शनिवार शाम उसका ढोल ताशे बजाकर जुलूस निकाल दिया.
छह चाकू मारकर घायल कर दिया था
पुलिस के मुताबिक ग्राम उज्जैनिया निवासी शिवपाल सिंह पवार ऑटो चलाता है. दो दिन पहले उसने महाकाल अन्न क्षेत्र के सामने दर्शन के लिए आई सवारी को कम रेट पर अपनी ऑटो में बैठाया था. इस पर बेगमबाग निवासी रेहान ने उसे छह चाकू मारकर घायल कर दिया था. वारदात के बाद रेहान बड़नगर रोड स्थित शिवपुरा में छुपा था.
'नारे लगाते कहा- चाकू मारना पाप है'
पता चलते ही शुक्रवार रात पुलिस छापा मारा, तो बचने के लिए उसने दौड़ लगाई और एक गड्ढे में गिर गया, जिससे उसका एक पैर टूट गया. इस पर पुलिस ने पहले इलाज करवाया, फिर शनिवार शाम ढोल ताशे बजवाते हुए उसका जुलूस निकाला. वह कान पकड़कर नारे लगाते कहा कि चाकू मारना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. जुलूस के दौरान पुलिस ने रेहान से
वारदात में प्रयुक्त छुपाकर रखा चाकू भी बरामद कर लिया.
पहले गुंडों की बारात निकाली
बता दें, महाकाल क्षेत्र में आए दिन हो रही चाकूबाजी हफ्ता वसूली और दुकान लगाने के विवाद को देखते हुए पुलिस ने गुंडों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी. इसी के चलते शुक्रवार को पुलिस ने 14 हिस्ट्री शीटर बदमाशों का महाकाल क्षेत्र में ढोल ताशा बजाते हुए कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाते हुए जुलूस निकाल दिया था.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ गुरिल्ला वॉर... एशिया के दूसरे सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर में ऐसे तैयार होते हैं जांबाज
अब बदमाशों का खेल खत्म !
महाकाल थाना के नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि क्षेत्र के सभी बदमाशों को लाकर ऐसे क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है, जहां उन्होंने अपराध करके दहशत कायम करने का प्रयास किया. इसी मुहिम के चलते कल 14 बदमाशों का जुलूस निकालकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. ऑटो चालक को चाकू मारने वाले रेहान को पकड़ा घायल हो गया. बावजूद उसे सहारा देकर मौके पर ले जाकर चाकू जब्त किया.
ये भी पढ़ें- इंदौर ने फिर बनाया 'विश्व रिकॉर्ड', तलवारबाजी में स्थापित हुआ ये 'कीर्तिमान', सीएम ने की तारीफ