विज्ञापन

इंदौर ने फिर बनाया 'विश्व रिकॉर्ड', तलवारबाजी में स्थापित हुआ ये 'कीर्तिमान', सीएम ने की तारीफ

Fencing World Records:  आज इंदौर ने मां अहिल्या और रानी दुर्गावती की गौरवशाली विरासत को और भी समृद्ध किया है. नारी, शक्ति ने अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड दर्ज करा दिया. ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ तलवारबाजी के प्रदर्शन से. इस मौके पर खूब आतिशबाजी की गई. सीएम डॉ. मोहन यादव ने तारीफ भी की. 

इंदौर ने फिर बनाया 'विश्व रिकॉर्ड', तलवारबाजी में स्थापित हुआ ये 'कीर्तिमान', सीएम ने की तारीफ
इंदौर ने फिर बनाया विश्व रिकॉर्ड, तलवारबाजी में स्थापित हुआ ये कीर्तिमान, सीएम ने की तारीफ.

Indore Made World Record : नारी, शक्ति का प्रतीक है. इनमें अदम्य साहस है. यदि वो निर्माण कर सकती है, तो अपने शौर्य से शत्रुओं का संहार भी कर सकती है. आज कुछ ऐसा ही ऐतिहासिक नजारा दिखा है, इंदौर शहर के नेहरू स्टेडियम में तलवारबाजी के दौरान. तलवारबाजी के प्रदर्शन के चित्र देखकर ये साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश की बेटियां आत्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर शस्त्र भी चलाने में सक्षम हैं. 

आतिशबाजी करके मनाया गया रिकॉर्ड का जश्न

 इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई.

इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई.

शनिवार का दिन इंदौर समेत पूरे देश के लिए खास उस वक्त हो गया, जब 5000 से अधिक महिलाओं ने एक साथ तलवारबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ये विश्व रिकॉर्ड बनेत ही इंदौर वासियों का शीष एक बार फिर से गर्व से उठ गया. वैसे तो इंदौर के नाम पहले से ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. आज उसी क्रम में एक और ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई.

'हमारी देवियों ने अहिल्या की नगरी से हुंकार भरी है'

इंदौर में तलवारबाजी के प्रदर्शन के दौरान का समूह चित्र.

इंदौर में तलवारबाजी के प्रदर्शन के दौरान का समूह चित्र.

कार्यक्रम में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने तलवारबाजी के खूबसूरत दृश्य की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएं. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा- आज का दिन इंदौर क्या, मध्य प्रदेश क्या,पर पूरे देश में जाना जाएगा. हमारी देवियों ने अहिल्या की नगरी से हुंकार भरी है.  उन सबको नमन और अभिनंदन है. इस आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को 5 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं.  ताकि इस प्रकार की आयोजनों के लिए प्रोत्साहन मिलता रहे.

'पराक्रम का झंडा बुलंद'

सीएम ने कहा- रानी दुर्गावती के 500 वां वर्ष, रानी अहिल्याबाई के 300 वां वर्ष और पिछले 500 साल में हमारे मध्य प्रदेश की बेटियों ने अपने तलवार से जो पराक्रम दिखाया उसका लघुरूप आज सामने मौजूद है.आज बहनों को तलवारबाजी करते देख यह एहसास हुआ अगर हमारे देश के अंदर बहन बेटियों की अपनी आस्था, उनका विश्वास, श्रद्धा और नारी सशक्तिकरण का स्वर्णिम  तीत अगर कहीं है, तो हमारे भारत में है.आकाश में अनंत ऊंचाइयों की तरफ जाने वाली आतिशबाजी आपका गौरव के आपके पराक्रम के झंडा बुलंद कर रहे थे.

सीएम ने कहा- आज के शुभ अवसर पर एक साथ 5000 से ज्यादा बहनों के हाथ में तलवार देख प्रधानमंत्री के गौरवशाली शासन और हमारे डबल इंजन मध्य प्रदेश सरकार का वास्तव में अनूठा आयोजन हुआ.

वहीं, सीएम ने कहा- आज के अवसर पर एक साथ दो-तीन कार्यक्रम जोड़े गए, आज खासतौर पर हमारे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में 1574 करोड़ की राशि दी गई. हमारी सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है.धीरे-धीरे राशि बढ़ाते जा रहे हैं, अभी 1000 से बढ़कर 1250 रुपए हुई है. इसी क्रम को लगातार आगे बढ़ते हुए और बढ़ाते जाएंगे.  हमारे यहां पर लाडली बहनाओं के लिए खास करके प्रदेश के अंदर एलपीजी कनेक्शन धारी 26 लाख से अधिक बहनों के लिए 55 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि का वितरण भी किया गया.

ये भी पढ़ें- CG: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, अब क्या होगा सरकार का रुख ?

गोपाष्टमी की सीएम ने दी बधाई

प्रदेश के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ 32 लाख की पेंशन राशि का अंतरण यही से किया गया.आज गोपाष्टमी है सभी को हार्दिक बधाई.इंदौर जो करता है हटके करता है, हमारे लिए आज एक गौरवशाली अनुभूति थी. स्वच्छता से लेकर तलवारबाजी तक इंदौर कभी पीछे नहीं हटा. 

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ गुरिल्ला वॉर... एशिया के दूसरे सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर में ऐसे तैयार होते हैं जांबाज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close