विज्ञापन
Story ProgressBack

Ujjain News: 1600 छोटे-छोटे शिवलिंगों को मिलाकर बन रहा 21 फीट ऊंचा महाशिवलिंग

महाकाल लोक बनने के बाद बढ़ती हुई पर्यटकों की संख्या को देखते हुए संस्कृति विभाग महाकाल परिसर में निरंतर नई चीजें बना रहा है. इसी के चलते हाल ही में संस्कृति विभाग में त्रिवेणी संग्रहालय में छोटे-छोटे शिवलिंगों से 21 फीट ऊंचे एक शिवलिंग का निर्माण शुरू किया था जो लगभग पूरा हो चुका है.

Read Time: 2 min
Ujjain News: 1600 छोटे-छोटे शिवलिंगों को मिलाकर बन रहा 21 फीट ऊंचा महाशिवलिंग
उज्जैन में हो रहा महाशिवलिंग का निर्माण

Maha Shivling in Ujjain: दुनियाभर से श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन (Ujjain) आते हैं. अब उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाशिवलिंग (Maha Shivling) के दर्शन भी प्राप्त हो सकेंगे. महाकाल मंदिर के पास त्रिवेणी संग्रहालय परिसर में एक महाशिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ऊंचाई 21 फीट होगी. खास बात यह है कि यह दक्षिणमुखी शिवलिंग करीब 1600 छोटे-छोटे शिवलिंगों से बनाया जा रहा है. पूर्ण निर्माण के बाद यह जल्द ही जनता के दर्शन के लिए खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP News: पत्नी ने नहीं दिए गुटखा खाने के पैसे तो आहत हुआ पति, जहर खाकर दे दी जान

1600 छोटे शिवलिंगों से हुआ निर्माण

महाकाल लोक बनने के बाद बढ़ती हुई पर्यटकों की संख्या को देखते हुए संस्कृति विभाग महाकाल परिसर में निरंतर नई चीजें बना रहा है. इसी के चलते हाल ही में संस्कृति विभाग में त्रिवेणी संग्रहालय में छोटे-छोटे शिवलिंगों से 21 फीट ऊंचे एक शिवलिंग का निर्माण शुरू किया था जो लगभग पूरा हो चुका है. 1600 छोटे शिवलिंगों से बनाया गया शिवलिंग महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित दक्षिण मुखी की तरह दक्षिण में रखा गया है और इसकी धारा उत्तर में रखी गई है. 

यह भी पढ़ें : अप्लास्टिक एनीमिया के मरीज को डॉक्टरों ने चढ़ाया घोड़े के खून का प्लाज्मा, हो गया एकदम ठीक!

अभी लोग ले रहे सेल्फी

हालांकि महाशिवलिंग अभी निर्माणाधीन है. बावजूद इसके लोग यहां फोटो खिंचवाने आ रहे हैं. त्रिवेणी विहार के पीआरओ आदित्य चौरसिया ने बताया कि महाशिवलिंग के पूर्ण निर्माण में 10 दिन और लगेंगे. शिवलिंग के ऊपर शेषन जी भी इसी तरीके से बनाया जाएगा और 21 फिट से ऊंचा त्रिशूल बनाया जाएगा. निर्माण पूरा होने के बाद ही यह जनता के देखने के लिए खुल पाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close