
Madhya Pradesh News: आपने सुना होगा कि गुटखा खाने से इंसान की जान जा सकती है लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले (Balaghat) के एक क्षेत्र में एक शख्स की जान गुटखा ना खा पाने की वजह से चली गई. दरअसल यहां के गड़ी थाना अंतर्गत ग्राम अरंडी इमलीटोला के रहने वाले युवक राकेश ने अपनी पत्नी से गुटखा खाने के लिए पैसे मांगे लेकिन उसकी पत्नी ने गुटखे के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया.
पत्नी के इनकार ने पति को आहत कर दिया और आवेश में आकर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
गुटखे के पैसे ना मिलने से था नाराज
शख्स को गुटखा खाने की आदत थी. बताया जा रहा है कि गुटखे के पैसे ना होने के बाद इस युवक ने अपनी पत्नी से गुटखा खाने के लिए पैसे मांगे थे. लेकिन पैसे न मिलने से युवक इस कदर नाराज हो गया कि उसने आवेश में आकर कीटनाशक दवाई ही खा ली. आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें Indore 3 Assembly Seat Result: मोदी मैजिक में चमकी गोलू शुक्ला की किस्मत, पहले ही चुनाव में बन गए माननीय
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.