
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार ख्यात हस्तियां आ रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रसिद्ध कवि और कथाकार कुमार विश्वास मंदिर पहुंचे वह महाकाल का आशीर्वाद लिया.
नंदी हाल में बैठकर बाबा की आराधना
दरअसल प्रसिद्ध कवि और कथाकार कुमार विश्वास किसी काम से सोमवार को उज्जैन आए. इस दौरान वे महाकाल मंदिर भी पहुंचे. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना की. इसके बाद पूजा कर आशीर्वाद लिया. पुजारियों ने महाकाल बाबा का अंगोछा ओढ़ाकर कवि कुमार का सम्मान किया.
इस सप्ताह ये हस्तियां पहुंची बाबा के दर पर
बता दें कि शनिवार को प्रसिद्ध एक्टर अर्जुन रामपाल ने भस्मार्ती के दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया था. वहीं पॉप सिंगर हनीसिंह, कोरियोग्राफर रैमो डिसूजा, क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर, मंत्री मंत्री प्रवेश वर्मा,चिराग पासवान,वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगड़िया, उद्योगपति बाबा नीलकंठ कल्याणी आए थे. वहीं रविवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध विलेन रंजीत भी बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें रायगढ़ के विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में
ये भी पढ़ें CM मोहन ने दी सौगातें, बोले- राजगढ़ अंचल में नए उद्योग, रामगंज मंडी से भोपाल तक की रेल लाइन