
अखिल भारतीय पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित महेश पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी से देश के मुख्य मंदिरों के पुजारियों को अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाने की मांग की है. दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के करीब 4 हजार साधु संत और विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है. इस बहुप्रशिक्षित आयोजन में देश के तमाम मशहूर मंदिरों के पुजारियों को निमंत्रण नहीं मिलने पर अखिल भारतीय पुजारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.
क्या लिखा है पत्र में?
पत्र में लिखा है, सदियों से सनातन धर्म की रक्षा में संतो के साथ पुजारियों के भी अहम्र भूमिका रही है. लेकिन संतों का सम्मान किया जाता है और पुजारी वर्ग को उपेक्षित.....ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से संतों को निमंत्रण मिला है लेकिन देश के प्रमुख मंदिरों के पुजारी को आमंत्रित नहीं किया गया है. आशा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा
MP के 28 पवित्र स्थलों में श्रीराम कथा के किरदारों पर आधारित 10 दिवसीय श्रीलीला समारोह आज से
विवादों से रहा है गहरा नाता
मालूम हो कि महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 में महाकाल के नाम पर गलत सीन प्रदर्शित करने पर काफी विरोध किया था जिसके चलते सीन को फिल्म से हटाना पड़ा था. उन्होंने रैप सिंगर बादशाह और अन्य लोगों के भी गानों में बाबा महाकाल का जिक्र करने पर विरोध करते हुए कोर्ट तक जाने की धमकी दी जिसके बाद गानों से ऐसे शॉर्ट्स हटाने पड़े थे. वहीं, जोमाटों की तरफ से महाकाल थाली के नाम से प्रचार करने का मामला भी उनके कारण सुर्खियों में आया था.