Birth of triplets: सतना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. 30 वर्षीय महिला ने दो घंटे के अंतराल में तीन बच्चों को जन्म दिया. जिसमें से दो मेल चाइल्ड हैं जबकि एक फीमेल है. फिलहाल सभी को नवजात शिशु गहन इकाई में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रसूता महिला बिल्कुल स्वस्थ्य है.
सतना में एक साथ तीन बच्चों का जन्म
जानकारी के अनुसार, मैहर जिले के बुढेरुआ निवासी मिथलेश पटेल की पत्नी रंजना पटेल को प्रसव के लिए जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया था. 21 नवम्बर को उन्हें प्रसव वार्ड में ले जाया गया. जहां शाम 4:38 मिनट पर पहले बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद 6 :25 बजे दूसरे बच्चे का जन्म हुआ. तीसरी संतान ने 6:38 बजे जन्म लिया. सभी नवजात स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
दो बेटा और एक बेटी का जन्म
नवजात बच्चों के पिता मिथलेश ने बताया कि पहला बच्चा किन्हीं कारणों से बच नहीं पाया था. दूसरी डिलेवरी के लिए जब अस्पताल लाया गया तो यहां एक के बाद एक तीन संतान पैदा हुईं. डॉ तभूमिका जगवानी की देख रेख में बच्चों की डिलिवरी हुई. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि प्रसूता को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती किया गया था. जांच में पता चला कि गर्भ में तीन बच्चे हैं, जिसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा सुरक्षित प्रसव की तैयारी की गई. शुक्रवार सुबह सुरक्षित डिलीवरी कराई गई, जिसमें महिला ने दो बेटों व एक बेटी को जन्म दिया.
कम देखने को मिलती है ट्रिप्लेट डिलीवरी
तीनों बच्चों का वजन सामान्य माना गया है और चिकित्सकों ने कहा कि समय से देखभाल और पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. परिवार में तीन बच्चों के एक साथ जन्म की खुशखबरी फैलते ही रिश्तेदारों और गांव के लोगों में उत्साह का माहौल है. सभी ने अस्पताल पहुंचकर नवजातों को आशीर्वाद दिया. डॉक्टरों का कहना है कि ट्रिप्लेट डिलीवरी सामान्य रूप से कम देखने को मिलती है, इसलिए टीम पूरी तैयारी के साथ लगी रही और प्रसव सफलतापूर्वक पूरा हुआ.
दो साल पहले भी हुई थी डिलेवरी
जिला अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का जन्म दो साल में दूसरी बार हुआ. इससे पहले जनवरी 2023 में अतरवेदिया निवासी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें: MP का 'ताजमहल' ! 3500 फीट ऊंचाई पर प्यार की गवाही देता ये किला... ऐतिहासिक इमारत के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी