Maihar News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) ज़िले के रामनगर में नगर परिषद के चुनावों को चुनौती देने वाले मामले में सुनवाई की गई है. इसे लेकर जिला जज राघवेंद्र सिंह चौहान ने नगर परिषद रामनगर (Ram Nagar) के वार्ड क्रमांक 03 के चुनाव को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ता दिनेश पटेल पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल, यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब दिनेश पटेल ने साल 2022 के चुनाव को साल 2024 के नोटिफिकेशन के आधार पर चुनौती दी थी.
जानिए क्या है मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक, दिनेश पटेल ने साल 2022 में नगर परिषद रामनगर का चुनाव दीपा मिश्रा के खिलाफ लड़ा था, जिसमें वह पराजित हो गए थे. पटेल ने इस चुनाव को चुनौती देने के लिए अमरपाटन के न्यायाधीश दीपक शर्मा की कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें साल 2024 का नोटिफिकेशन लगाकर उन्होंने लिमिटेशन का लाभ लेते हुए न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया.
कोर्ट ने दिए ये आदेश
गैर-याचिकाकर्ता के वकील बी बी शुक्ला और योगी प्रदीप तिवारी ने कोर्ट में भारतीय न्याय संहिता की धारा 379 के तहत आवेदन देकर इस कार्रवाई की ओर ध्यान आकर्षित किया. उनके प्रस्तुतियों के आधार पर, जिला जज राघवेंद्र सिंह चौहान ने याचिकाकर्ता दिनेश पटेल के खिलाफ एमजीसी दर्ज करने का आदेश दिया है और उन्हें 28 जुलाई को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं.
28 जुलाई को सुनवाई
रामनगर के वार्ड क्रमांक 03 के निर्वाचन के खिलाफ लगाई गई याचिका को कोर्ट ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय ने दिनेश पटेल को चेतावनी दी है कि वे 28 जुलाई को कोर्ट में मौजूद होकर इस मामले का सामना करें.
ये भी पढ़ें :
8 साल तक लव अफेयर में रहने के बाद रेप की FIR को हाई कोर्ट ने किया ख़ारिज