
Rewa To Sidhi Train: मध्य प्रदेश का सीधी जिला मुख्यालय आजादी के बाद से ट्रेन की सुविधा से अछूता रहा है, लेकिन अब उम्मीद जग गई है कि आने वाले साल में सीधी जिला मुख्यालय भी ट्रेन की सुविधा से जुड़ जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार को रीवा की सीमा को पार करते हुए पहली बार ट्रेन छुक-छुक करते हुए सीधी जिले के बघवार पहले स्टेशन पहुंची, जिससे करीब 40 साल बाद सीधी जिला मुख्यालय तक रेल पहुंचने के पूरे होने की उम्मीद जग गई है.
Holi Aai Re: हुर्रे! मथुरा-आगरा जाने वाले पैसेंजर्स की बल्ले-बल्ले, 4 दिन ग्वालियर तक जाएगी नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
40 वर्ष बाद सीधी में साकार होता दिख रहा सपना
गौरतलब है करीब 40 वर्ष पहले साल 1985 मे ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना की आधारशिला रखी गई. इसके बाद से यह परियोजना अधर में लटकी हुई थी. यहां से निर्वाचित होकर जनप्रतिनिधि विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में पहुंचे, लेकिन इस सपने को साकार होने में फिर भी 40 साल लग गए.

सीधी जिले के पहले बघवार स्टेशन पर पहुंची ट्रेन
पहले ही रेल लाइन की सुविधा से जुड़ चुका है रीवा
ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में रीवा जिला पहले ही रेल लाइन की सुविधा से जुड़ चुका है. इसके बाद अब जाकर रीवा जिले की सीमा को पार करते हुए पहली बार सीधी जिले के पहले रेलवे स्टेशन बघवार तक मंगलवार को ट्रेन संचाल का सफल ट्रायल संपन्न हुआ. सफल ट्रायल के बाद अब सीधी जिला मुख्यालय तक का सपना पूरा होता दिख रहा है.
Mother Killed Son: घर में पड़ी थी बेटे की लाश, बैडमिंटन खेलने क्लब चली गई हत्यारोपी मां, जानें पूरा मामला?
वर्ष 2016 में दूसरी बार हुआ था शिलान्यास
उल्लेखनीय है काफी समय तक ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना का कार्य ठप रहा. साल 2016 के बाद रेल लाइन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण समेत अन्य प्रक्रिया में गति आई. तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सीधी में रेल लाइन और रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था, तब से लेकर आज तक निरंतर कार्य जारी है.
78 साल बाद जिला मुख्यालय तक पहुंचेगी ट्रेन
सीधी जिला मुख्यालय में अगले साल तक रेलवे की पहुंचने की उम्मीद जग गई है. रीवा से सीधी जिले पहले रेलवे स्टेशन तक हुए सफल ट्रायल ने लोगों की उम्मीद को पंख दे दिए हैं. अगर ऐसा होता है तो आजादी के बाद यह पहला अवसर होगा जब लोग सीधी जिले से सीधे गंतव्य के लिए ट्रेन ले सकेंगे. सीधी जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेशन का निर्माण तेजी से जारी है.
ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला
बघवार से चुरहट, फिर मुख्यालय पहुंचेगी ट्रेन
रीवा से निकलकर सीधी जिले के पहले रेलवे स्टेशन बघवार के सफल ट्रायल ने अरमानों को पंख लगा दिए हैं. रीवा से सीधी जिले के बघवार रेलव स्टेशन तक रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे ने छुहिया घाटी में 3.34 किमी की सुरंग बनाए और मंगलवार को बघवार स्टेशन तक ट्रेन का सफल ट्रायल हो गया.
मुगल शासक 'औरंगजेब' के नाम से धार जिले में हुआ शौचालय का नामकरण, गर्माया मुद्दा
सिंगरौली तक ट्रेन को पहुंचने में लगेगा वक्त
ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में रीवा से सीधी जिला मुख्यालय तक कार्य तेजी से चल रहा है.माना जा रहा है कि अगले साल तक सीधी जिला मुख्यालय रेल की सुविधा से जुड़ जाएगा, लेकिन सिंगरौली तक ट्रेन को पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा. दरअसल, सीधी से सिंगरौली तक का रेल लाइन निर्माण को पूरा होने में दो-तीन वर्ष का समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें-5-5 लाख के तीन खूंखार माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ किया समर्पण