
Mother Arrested for Son Murder: गुना जिले में एक मां पर अपने ही बेटे की हत्या के आरोप गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई मां को पुलिस ने बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है. कहासुनी के बाद बेटे की मौत एक दुर्घटना में हुई थी, लेकिन सदमे में मां ने पुलिस को उलझाने के लिए साजिश रची, जिसका पुलिस ने अंततः पर्दाफाश कर दिया.
ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला
शादी के 7 साल बाद पैदा हुआ था बेटा अभ्युदय
रिपोर्ट के मुताबिक बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मां अलका जैन ने बेटे के लिए दर-दर मन्नतें मांगी थी और जब बेटा पैदा हुआ तो जलसा कर पूरे शहर को बुलाया था. सवाल है कि शादी के 7 साल बाद पैदा हुए अभ्युदय की परवरिश में क्या कमी रह गई कि अलका जैन को बेटे की हत्या करनी पड़ गई.

गले की चैन खिचने से हुई बेटे अभ्युदय की मौत
गत 14 फरवरी के दिन स्कूल से लौटे मां- बेटे के बीच मामूली विवाद हुआ और मां को धक्का देते हुए अभ्युदय खुद को वॉशरूम में बंद करने की नीयत से भागा. बेटे को रोकने की कोशिश में पीछे-पीछे दौड़ी मां अलका जैन के हाथ में अभ्युदय के गले में पड़ी चांदी की चैन आ गई. चैन इतनी मजबूत थी कि चैन खिचने से दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उसकी मौत हो गई.
भोपाल के 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा, बच्चों को बचा सको तो बचा लो!
बेटे की मौत से सदमे में आ गई मां ने रची झूठी कहानी
बेटे की हत्या से सदमे में आई मां अलका जैन ने हत्या से बचने के लिए झूठी कहानी रची. बेटे के शव को वॉशरूम में अपनी चुनरी और लैगिंग से बांधकर घर में ताला लगाकर क्लब में बैडमिंटन खेलने के लिए निकल गईं. शाम को बैडमिंटन खेलने के बाद अभ्युदय के ट्यूशन टीचर से बात की, ताकि किसी को उस पर संदेह न हो.

घर के अंदर पड़ी थी बेटे अभ्युदय की लाश और...
पुलिस के मुताबिक घर की चाबी खोने का बहाना बनाकर अलका जैन ने मकान मालिक से दूसरी चाबी मांगी, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं होने दी कि घर के अंदर क्या हुआ है, जबकि घर में बेटा मरा पड़ा था. करीब रात 8 बजे जैसे ही घर का दरवाजा खुला तो अंदर वॉशरूम में अभ्युदय का शव देखकर चीखना-पुकारना शुरू कर दिया.
मुगल शासक 'औरंगजेब' के नाम से धार जिले में हुआ शौचालय का नामकरण, गर्माया मुद्दा
बयानों और साक्ष्यों के आधार पर पकड़ी गई अलका जैन
पुलिस ने महिला के बयानों और मौका ए वारदात पर मिले साक्ष्यों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए निष्कर्ष पर पहुंची कि महिला ही उसके बेटे की कातिल है. सबूतों के आधार पर पुलिस ने अलका जैन को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. महिला के पति अनुपम जैन ने पत्नी को छुड़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार की गईं मां अलका जैन
सिटी कोतवाली TI बृजमोहन भदौरिया ने बताया कि गत 14 फरवरी को सूचना मिली थी कि बैंक कर्मचारी के बेटे की मौत हो गई है. घटनास्थल पर बच्चे का शव पड़ा हुआ था. मामला हत्या का प्रतीत हुआ तो जांच शुरू की गई और सबूतों के आधार पर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रिमांड पर भी लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर, ऐसे किलर हसबैंड-वाइफ तक पहुंची पुलिस?