विज्ञापन

ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला

Vegetable Vender Attacked Customer With A Knife: न्यू सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए पहुंचे पीड़ित ने दुकानदार से तरबूज का भाव पूछा और आगे बढ़ गया. दुकानदार को यह पसंद नहीं आया. थोड़ी देर तक दोनों के बीच भाव को लेकर तकरार होता रहा और यह तनातनी इतनी बढ़ी कि ठेले वाले ने ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया.

ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला
Vegetable Vender Attacked Customer in Vidisha

Shopkeepr Attacked Customer: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को न्यू सब्जी मंडी में खरीदारी करने गए एक व्यक्ति को एक दुकानदार से तरबूज का भाव करना महंगा पड़ गया. दुकानदार ने तरबूज का भाव करके तरबूज नहीं खरीदना इतना नागवार गुजरा कि उसने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

न्यू सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए पहुंचे पीड़ित ने दुकानदार से तरबूज का भाव पूछा और आगे बढ़ गया. दुकानदार को यह पसंद नहीं आया. थोड़ी देर तक दोनों के बीच भाव को लेकर तकरार होता रहा और यह तनातनी इतनी बढ़ी कि ठेले वाले ने ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया. 

भोपाल के 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा, बच्चों को बचा सको तो बचा लो!

बेटे के साथ न्यू सब्जी मंडी खरीदारी करने गया था पीड़ित हरनाम कुशवाहा

रिपोर्ट के मुताबिक सुभाष नगर गली नंबर-1 निवासी हरनाम कुशवाहा सोमवार को बेटे के साथ न्यू सब्जी मंडी सब्जी खरीदारी करने बस स्टैंड क्षेत्र पहुंचे थे. सब्जी मंडी में हरनाम कुशवाहा एक ठेले वाले से तरबूज का भाव पूछा, लेकिन तरबूज नहीं लिया. ठेले वाले यह अच्छा नहीं लगा और उसने आव न देखा ताव पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया. 

पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर, ऐसे किलर हसबैंड-वाइफ तक पहुंची पुलिस?

तरबूज दुकानदार द्वारा चाकू से किए हमले में पीड़ित हरनाम कुशवाहा बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज कर रहे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डा. नारायण ने उसकी हालत स्थिर बताई है.

गंभीर हालत में पीड़ित को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया

गौरतलब है पीड़ित हरनाम कुशवाहा को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां कैजुअल्टी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल स्थिति अब स्थिर है, लेकिन चाकू के हमले में घाव बड़ा होने के चलते सर्जरी करना पड़ेगा, जिसके लिए उन्हें सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मुगल शासक 'औरंगजेब' के नाम से धार जिले में हुआ शौचालय का नामकरण, गर्माया मुद्दा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close