
Ujjain Crime News: उज्जैन जिले के बड़नगर के ग्राम नरसिंगा में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक चंबल नदी में गिर गई. ट्रॉली में करीब 8 लोग सवार थे. हादसे के बाद पांच लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, बाकी तीन लोग अभी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बड़नगर निवासी आठ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. नरसिंगा गांव पहुंचे के बाद अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी गई. हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद नदी से पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन का कुछ पता नहीं चला.
लापता लोगों की तलाश जारी
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि चालक ने अचानक ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो गया और वह नदी में गिर गया.
ये भी पढ़ें: पिता किसान और ऑटो चालक, एमपी के पांच फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कमाल, जर्मनी के फेमस क्लब में लेंगे प्रशिक्षण
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद भोजराज नाग पर विसर्जन यात्रा में आईं देवी, मां ने बेटे के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
ये भी पढ़ें: गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थी बैगा आदिवासी परिवार की रोशनी, मुस्कुराते हुए लौटी घर, किस योजना से मिला नया जीवन?
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर में दुर्गा विसर्जन चल समारोह पर पथराव, एक व्यक्ति घायल, एक दर्जन से अधिक लोगों पर FIR