
Stone Pelting on Durga Visarjan Procession: बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के नयाखेडा गांव में बुधवार को धार्मिक स्थल के सामने से निकल रहे नवदुर्गा विसर्जन के चल समारोह पर पथराव हो गया. दो पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया. शाम होते ही पुलिस थाना नावरा चौकी पर हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, नेपानगर तहसील के नया खेडा गांव में बुधवार को नवरात्रि के समापन पर ज्वारे और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जूलूस पर पथराव हुआ.सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की. इस दौरान दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने के आरोप लगाए. पथराव में एक शख्स घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने गांव में कैंप किया.
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है
शाम होते होते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नावरा पुलिस चौकी पहुंच गए और आरोपियों खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तार की मांग की. इस दौरान नेपानगर से भाजपा विधायक मंजू राजेंद्र दादू भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी. इसके बाद स्थिति शांत हुई, फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है.
दो आरोपी हिरासत में
बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि यह एक छोटा विवाद था, जिसे शांत करा दिया गया है. नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. वहीं, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानु जायस्वाल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर की जा रही है, दो आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पिता किसान और ऑटो चालक, एमपी के पांच फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कमाल, जर्मनी के फेमस क्लब में लेंगे प्रशिक्षण
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद भोजराज नाग पर विसर्जन यात्रा में आईं देवी, मां ने बेटे के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
ये भी पढ़ें: गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थी बैगा आदिवासी परिवार की रोशनी, मुस्कुराते हुए लौटी घर, किस योजना से मिला नया जीवन?