विज्ञापन

आज की जरूरी खबर, अगले 120 दिनों तक बंद रहेगा गुना का ये रेलवे फाटक!

महूगढ़ा रेल फाटक की समस्या को देखते हुए पूर्व में ही समानांतर मार्ग सिंघाड़ी गांव होकर बनाया जा चुका है, जो लगभग 11 किमी की दूरी तय करने के बाद एकलव्य छात्रावास के समीप नेशनल हाईवे-46 से जोड़ देता है, यहां से शहर में प्रवेश किया जा सकता है, तो ग्वालियर, इंदौर, भोपाल की ओर जाया जा सकता है.

आज की जरूरी खबर, अगले 120 दिनों तक बंद रहेगा गुना का ये रेलवे फाटक!
Mahugarha Railway Gate

 Mahugarha Railway Gate: गुना जिले में अगले 120 दिनों तक मध्य-प्रदेश से राजस्थान को जोड़ने वाली रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे द्वारा फाटक संख्या-68 के नीचे अंडर पास निर्माण किए जाने से इसे बंद किया गया है, इससे स्टेट हाइवे संख्या-46 से गुजरने वाले गाड़ियों को 11 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा.

दरअसल, स्टेट हाईवे-46 गुना, फतेहगढ़ होते हुए राजस्थान को जोड़ता है. स्टेट हाईवे पर इंदौर-ग्वालियर लाइन पर स्थित महूगढ़ा रेलवे स्टेशन से पहले समपार फाटक-68 ट्रेनों और मालगाड़ियों की आवाजाही के चलते बंद-चालू होता है, रेलवे फाटक के नीचे अंडर पास नहीं होने से यहां से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. 

अंडर पास निर्माण कार्य के चलते 120 दिनों के लिए बंद हुआ फाटक

रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर-ग्वालियर रेल लाइन पर महूगढ़ा गांव के समीप स्थित समपार फाटक-68 मंगलवार से अंडर पास निर्माण कार्य के चलते 120 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. ट्रैक के नीचे ब्लाक डाले जाना हैं, इससे स्टेट हाईवे से बमाेरी, फतेहगढ़ और राजस्थान जाने वाले वाहनों को सिंघाड़ी मार्ग से गुजरना होगा.

स्टेट हाईवे-46 गुना, फतेहगढ़ होते हुए राजस्थान को जोड़ता है

गौरतलब है स्टेट हाईवे-46 गुना, फतेहगढ़ होते हुए राजस्थान को जोड़ता है. स्टेट हाईवे पर इंदौर-ग्वालियर लाइन पर स्थित महूगढ़ा रेलवे स्टेशन से पहले समपार फाटक-68 ट्रेनों और मालगाड़ियों की आवाजाही के चलते बंद-चालू होता है. लेकिन रेलवे फाटक के नीचे अंडर पास नही होने से यहां से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. 

Officer Bitiya: टीकमगढ़ की कविता ने YouTube से की पढ़ाई और डिप्टी कलेक्टर बन गई

महूगढ़ा रेल फाटक की समस्या को देखते हुए पूर्व में ही समानांतर मार्ग सिंघाड़ी गांव होकर बनाया जा चुका है, जो लगभग 11 किमी की दूरी तय करने के बाद एकलव्य छात्रावास के समीप नेशनल हाईवे-46 से जोड़ देता है, यहां से शहर में प्रवेश किया जा सकता है, तो ग्वालियर, इंदौर, भोपाल की ओर जाया जा सकता है.

यातायात के चलते ट्रैक के नीचे ब्लाक डालना संभव नहीं था

उल्लेखनीय है कई बार ट्रेनों के विलंब के चलते 15-20 मिनट से ज्यादा समय तक वाहनों को फाटक-68 पार करने इंतजार करना पड़ता है, इसी समस्या का समाधान तलाशते हुए अब रेलवे द्वारा महूगढ़ा समपार फाटक पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. चूंकि यातायात के चलते ट्रैक के नीचे ब्लाक डालना संभव नहीं था, इसलिए फाटक-68 बंद करना पड़ा है.

SDM ने राजस्व टीम के साथ मुआयना करने के बाद अनुमति दी

 रेलवे द्वारा जिला प्रशासन से फाटक बंद करने की अनुमति मांगने के बाद एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना करने और वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने के बाद मंगलवार 21 मई से 120 दिन के लिए उक्त फाटक बंद करने का अभिमति दी. इसी आधार पर कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह द्वारा उक्त फाटक बंद करने की अनुमति दे दी गई. 

120 दिन तक सिंघाड़ी गांव होकर सीधे एनएच-46 से जुड़ेंगे वाहन

महूगढ़ा रेल फाटक की समस्या को देखते हुए पूर्व में ही समानांतर मार्ग सिंघाड़ी गांव होकर बनाया जा चुका है, जो लगभग 11 किमी की दूरी तय करने के बाद एकलव्य छात्रावास के समीप नेशनल हाईवे-46 से जोड़ देता है, यहां से शहर में प्रवेश किया जा सकता है, तो ग्वालियर, इंदौर, भोपाल की ओर जाया जा सकता है, लेकिन वैकल्पिक मार्ग से दो और चार पहिया वाहन चालकों को शहर में आने के लिए ज्यादा लंबा सफर तय करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-Tomato Farming: टमाटर उगाने में है मुनाफा ही मुनाफा, लाखों में है छतरपुर के इस किसान का टर्नओवर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close