Tiger Attack in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बाघिन ने ग्रामीण पर हमला बोल दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहींं, ग्रामीणों में दहशत है और वे वन विभाग के अमल से नाराज भी हैं. जानकारी के मुताबिक, माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे सतनवाड़ा के पास डोंगर गांव में 65 साल के ग्रामीण शिवलाल बघेल अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर खेत में गए थे. तभी खेत में झाड़ियों के बीच छिपी बैठी बाघिन ने उन पर हमला कर दिया. बाघिन के हमले में घायल हुए ग्रामीण की चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. इन लोगों ने किसी तरह बाघिन को खदेड़ा. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तत्काल रेंज ऑफिस को सूचना दी गई.
वन विभाग की टीम पहुंची
वन विभाग के वाहन से घायल शिवलाल बघेल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घायल ग्रामीण शिवलाल बघेल के परिजन फतेह सिंह ने बताया कि शिवलाल के शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म आए हैं, समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत स्थिर है. इस घटना के बाद जैसे ही माधव टाइगर रिजर्व की ट्रैकिंग टीम और पार्क प्रबंधन के अधिकारी गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और नाराजगी जाहिर की.
अभी 27 दिसंबर को शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाई गई करीब तीन साल की बाघिन को नेशनल पार्क की मध्य रेंज में छोड़ा गया था. इसके साथ ही रिजर्व में बाघों की कुल संख्या बढ़कर 8 हो गई थी.
यह भी पढ़ें : MP के छोटे दुकानदारों नए साल पर को CM मोहन का तोहफा; अब इस काम की अनावश्यक जांच नहीं होगी
यह भी पढ़ें : Davos World Economic Forum Meeting: दावोस में निवेश पर बात करेंगे CM मोहन यादव, इंवेस्ट इन MP पर होगा फोकस
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : Barse Deva Surrender: हिड़मा का भरोसा 'टूटा'; नक्सलियों की सबसे खतरनाक टीम का खात्मा, कौन है बारसे देवा? जानिए