विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2024

Crime: इस छोटी सी बात पर आदिवासी परिवार के तीन लोगों की पीट-पीटकर कर डाली हत्या, ये बताया गया कारण

Adivasi Killing: एमपी के पन्ना जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों को मार-मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

Crime: इस छोटी सी बात पर आदिवासी परिवार के तीन लोगों की पीट-पीटकर कर डाली हत्या, ये बताया गया कारण
पन्ना में आपसी रंजिश ने ले ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले के एक गांव में एक आदिवासी परिवार (Adivasi Family) के तीन सदस्यों की कथित रूप से उन्हीं के समुदाय के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसको लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या दो गुटों में पुरानी रंजिश (Old Fight) के कारण हुई. बताया गया कि हमले में लाठी-डंडों की मदद से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

बेरहमी से कर दिया हमला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आरती सिंह ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर कधना गांव की है. यहां पुरानी आपसी रंजिश में आदिवासी समाज के एक गुट ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पहले पक्ष ने इतनी बेरहमी से हमला किया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घातक हमले के दो मुख्य आरोपियों में से एक तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :- चोरी के बाद भागा चोर... लेकिन घर में छोड़ गया ऐसी चीज, पुलिस ने फौरन दबोचा

घटना के बाद गांव में तनाव

सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल, मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :- प्यार में कांटा बना पति... तो बीवी ने आशिक संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close