विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

गजब की चोरी ! तीन लड़कों ने लाइब्रेरी में लगाई सेंध, एंटीक सामान और किताबों पर किया हाथ साफ 

ग्वालियर से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर तीन चोरों ने हिंदी भवन को निशाना बनाते हुए साहित्य की किताबों समेत एंटीक सामान पर हाथ साफ कर दिए. चोर पीछे से ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर से किताबें और अन्य सामान चोरी कर ले गए. मामला RSS से जुड़ा था इसलिए पुलिस में हड़कंप मच गया.

गजब की चोरी ! तीन लड़कों ने लाइब्रेरी में लगाई सेंध, एंटीक सामान और किताबों पर किया हाथ साफ 
गजब की चोरी ! तीन लड़को ने लाइब्रेरी में लगाई सेंध, एंटीक सामान और किताबों पर किया हाथ साफ

ग्वालियर (Gwalior) में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां चोरों ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भवन को निशाना बनाया और हिंदी की किताबें चुरा ले गए. बता दें कि इस हिंदी भवन का नाता पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी से भी रहा है. मामले की खबर मिलने पर पुलिस ने छानबीन करते हुए दो नाबालिग सहित तीन चोरों को हिरासत में लिया है. तीनों आरोपियों ने ताला तोड़ते हुए लाइब्रेरी में रखे 60 हजार रुपये समेत कुछ एंटीक सामान और हिंदी साहित्य चुरा कर रफूचक्कर हो गए. लाइब्रेरी प्रबंधन को जैसे ही मामले की खबर मिली तो हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई. 

हिंदी दिवस के दिन लाइब्रेरी में हुई चोरी 

दरअसल, चोरी की यह घटना दौलतगंज इलाके की मध्यभारत हिंदी साहित्य परिषद का भवन की है. इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) संचालित करते हैं. यह संस्था करीब 75 साल पुरानी हैं. यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी अपनी किशोर अवस्था से जुड़े रहे हैं. इसमें सभा भवन के अलावा पुस्तकालय भी है जिसमें हिंदी की किताबें रखीं हैं. बीते दस दिसम्बर को विश्व हिंदी दिवस था. दिन में यहां पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ था लेकिन दूसरे दिन सुबह पता चला कि हिंदी भवन में चोरी हो गई. चोर पीछे से ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर से किताबें और अन्य सामान चोरी कर ले गए. मामला RSS से जुड़ा था इसलिए पुलिस में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़े: Atal Setu: 2 घंटे का सफर 20 मिनट में.. एशिया का सबसे लंबा समुद्री पुल अटल सेतु क्यों है खास?

चोरों ने मौजमस्ती में उड़ाए चोरी के पैसे 

मामले की इत्तिला मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए तीन को हिरासत में ले लिया है. इनमें से दो नाबालिग हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने 60 हजार रुपये समेत एंटीक सामान और हिंदी साहित्य की किताबें चुराई थी. आरोपियों का पता चलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएशन कराया. चोरों ने पैसे मौजमस्ती में उड़ा दिए. वहीं, चोरी की गई कुछ किताबें बरामद कर ली गईं हैं. 

यह भी पढ़ें : सावधान! मसाले की जगह कहीं आप 'कचरा' तो नहीं खा रहे हैं? इस फैक्ट्री में मिला 300 KG लकड़ी का बुरादा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close