
India least educated district: भारत में सबसे कम साक्षरता वाला और गरीब राज्य का जिक्र होता है तो बिहार का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है और ये किस राज्य में मौजूद है. आप ये सोच रहे होंगे कि सबसे कम पढ़ा लिखा राज्य बिहार है... तो यहां ही कोई जिला होगा... लेकिन आप गलत है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत में कौन सा जिला सबसे कम पढ़ा लिखा है. इतना ही नहीं ये जिला सबसे गरीब भी है.
मध्य प्रदेश के इस जिले में सबसे कम पढ़े लिखे हैं लोग
भारत में सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौजूद है और यहां का साक्षरता दर मात्र 36.10 प्रतिशत है. बता दें कि इस जिले का नाम अलीराजपुर (Alirajpur) है. 2011 के जनगणना के मुताबिक, अलीराजपुर में सबसे कम पढ़ा लिखा लोग रहते हैं और इसकी औसत साक्षरता दर मात्र 36.10 प्रतिशत है.
शिक्षा में सबसे पीछे है अलीराजपुर
मध्य प्रदेश के इस जिले में शिक्षा की कमी सबसे बड़ी समस्या है. यहां पुरुषों की साक्षरता दर 51.92 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 35.54 प्रतिशत है. इसके लिए स्कूलों की कमी, पढ़ाई के संसाधनों का अभाव और जागरूकता की कमी इसके लिए जिम्मेदार मानी जाती है.
ये 5 जिला सबसे कम पढ़-लिखा
भारत का दूसरा सबसे कम शिक्षित जिला छत्तीसगढ़ का बीजापुर है. वहीं तीसरे स्थान पर दंतेवाड़ा जिला है, जबकि मध्य प्रदेश का झबुआ जिला चौथे स्थान पर है.
विकास से आज भी दूर है ये जिला
मध्य प्रदेश का अलीराजपुर आदिवासी बहुल जिला (Tribal dominated district) है. यहां के लोग आधुनिक खेती और रोजगार के नए साधनों से दूर हैं. यहां सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.
जानें कब अलीराजपुर जिला बना?
17 मई 2008 को झाबुआ से अलग होकर अलीराजपुर जिला बना. ये महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा के पास मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित है. इस जिले में 5 तहसील (अलीराजपुर, जोबट, सोंडवा, कट्टीवाड़ा और चंद्र शेखर आजाद नगर ) और 288 ग्राम पंचायत है. वहीं कुल 552 गांव हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार अलीराजपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 3,182.00 वर्ग किमी है.
ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार