Atal Setu: 2 घंटे का सफर 20 मिनट में.. एशिया का सबसे लंबा समुद्री पुल अटल सेतु क्यों है खास?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 12 जनवरी को समुद्र पर बने देश के सबसे लंबे अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी-न्हावाशेवा अटल सेतु (MTHL) का उद्घाटन करेंगे. एमटीएचएल के खुलने से मुंबई से नवी मुंबई केवल 20 मिनट में पहुंचना संभव होगा.
-
MTHL का निर्माण 10 देशों के एक्सपर्ट और 15,000 स्किल्ड वर्कर्स की मदद से तैयार किया गया है. अत्याधुनिक तकनीक से बना ये ब्रिज भूकंप के झटकों और समुद्र की तेज लहरों के बीच 100 साल तक खड़े रहने में सक्षम है. वहीं निर्माण के दौरान पर्यावरण और समुद्री जीवों का ख्याल रखा गया है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
-
ये पुल मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दूरी को कम करेगा. साथ ही मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत तक यात्रा के समय को भी कम करेगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. दरअसल, ट्रैफिक की समस्या के चलते मुबंई और नवी मुबंई के बीच यात्रा करने में लगभग दो घंटे का समय लगता हैं. वहीं इस पुल के शुरू हो जोने के बाद इस दूरी को लगभग 20 मिनट में तय किया जा सकेगा. (फोटो क्रेडिट-एक्स- Devendra Fadnavis)
-
MTHL पर चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा तय की गई है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इस पर मोटरसाइकिल, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टरों का परिचालन प्रतिबंधित रखा जाएगा. कारों, टैक्सियों, हल्के मोटर वाहनों, मिनी बसों और टू-एक्सल बसों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे होगी. लेकिन पुल पर चढ़ने और उतरने पर इसे घटाकर 40 किमी प्रति घंटे करना होगा. (फोटो क्रेडिट-एक्स)