Success Story: टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) के रहने बाले जीवन शर्मा ने टीकमगढ़ जिले का ही नहीं बल्कि समूचे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है. अपनी अनूठी पहल और मेहनत के चलते इन्होंने बासमती के छोटे चावलों (Basmati Rice) पर रामचरितमानस (Ramcharit Manas) लिखकर रिकार्ड बनाया है. इस अनोखे कार्य के लिए उन्हें कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया गया है.
हनुमान से प्रेरित हैं जीवन शर्मा
टीकमगढ़ शहर के महावीर रेजीडेंसी में रहने बाले जीवन शर्मा हनुमान के भक्त हैं और जब उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर हनुमानजी का वह चित्र देखा जिसमे वह रामचरितमानस लिखते दिखाई दे रहे थे. इसके बाद जीवन शर्मा के मन में हलचल होने लगी और उनकी अनोखी आस्था रामचरित मानस को चावलों पर उतरने लगी. जब यह बात उन्होंने अपनी पत्नी को बताई तो पत्नी ने कहा यदि आप चावल के दानों पर लिख सकते हो तो फिर सोचना क्या? इसके बाद जीवन ने चावल के दानों पर रामचरित मानस लिखने का बीड़ा उठाया और लंबे सफर के बाद मंजिल तक पहुंच ही गए. उनकी इस जिद और जुनून की वजह से न केवल टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि समूचे बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया.
चुनौतियों को ऐसे पाया पार
जीवन प्रतिदिन तीन से चार घण्टे रामचरितमानस लिखने में लगाते थे. जिनको इस दौरान काफी मेहनत करनी पड़ी और उस दौरान उनको काफी परेशानी भी हुई. उन्होंने यह लेखन मैग्निफाइड लेंस का उपयोग कर बनाया. इस लेंस से देखकर उन्होंने 0.1, 0.2 mm वाले रोलर पेनोें से यह इतिहास रच डाला.
इतने छोटे-छोटे बासमती चावलों पर रामचरितमानस लिखना कोई आम बात नहीं यह एक आजूबा है. जिससे जिले के लोगों में खुशी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि इन्होंने जिले नहीं बल्कि बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि में इनका हौसला बढ़ाने का काम इनकी पत्नी और मित्रों का भी रहा है. इनकी इस अनोखी कला के लोग मुरीद हो रहे हैं. जीवन ने इन सभी रामचरित मानस लिखे चावलों की एक बुक बनाई है.
यह भी पढ़ें : ये हैं रियल 'डेयर डेविल्स', सेना के जवान ने बाइक से 691 ट्यूबलाइट्स तोड़कर बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स