MP News in Hindi : उज्जैन के चिंतामण रोड पर चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. चोरों ने बुलेट पर आकर घर की बाउंड्री का गेट खोला और बाइक चुरा ले गए. पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना जंतर मंतर महल के सामने रहने वाले अजय बागवान के घर की है. उन्होंने डेढ़ साल पहले करीब ढाई लाख रुपए की अर्बन फाइव बाइक खरीदी थी. बुधवार रात उनके छोटे भाई ने हमेशा की तरह बाइक घर की बाउंड्री के अंदर रखकर गेट बंद कर दिया था. लेकिन गुरुवार सुबह जब परिवार ने बाइक को वहां नहीं पाया, तो सभी चौंक गए.
बिना चाबी के कैसे चुराई बाइक ?
CCTV बाइक चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही अजय ने घर में लगे CCTV फुटेज चेक किए. फुटेज में सुबह करीब 4:34 बजे तीन चोर बुलेट पर आते दिखे. इनमें से दो चोर बाउंड्री का गेट खोलकर अंदर घुसे. हैंडल लॉक तोड़ने के बाद भी बाइक स्टार्ट नहीं हो पाई, तो उन्होंने इसे धक्का देकर बाहर ले गए. तीसरा चोर बुलेट स्टार्ट करके पास खड़ा था. चोरी के दौरान एक फोर-व्हीलर वहां से गुजर रहा था. चोरों ने उसे आते देखा और तुरंत छिप गए. वाहन के जाने के बाद वे फिर बाहर निकले और बाउंड्री खोलकर बाइक निकाली. हैंडल लॉक तोडने के बाद स्टार्ट की कोशिश की. चालू नहीं होने पर दोनों बाइक धकाकर ले गए.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
सुबह घटना का पता चलते ही अजय बागवान नीलगंगा थाने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की. पुलिस ने कहा कि बाइक शाम तक मिल जाएगी. अगर नहीं मिली, तो रिपोर्ट दर्ज करेंगे. लेकिन मामले के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जिले में बदमाश व चोरों को हौसले बुलंद है. अब तो घर की बाउंड्री में रखी चीजें भी सुरक्षित नहीं हैं. घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.