
Viral Video: सोशल मीडिया पर बंदूक लहराने वाले युवाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो गुना जिले से आया है, जिसमें दो युवा एक वायरल हुए पोस्ट में अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रहे है. यह वीडियो हथियारों के प्रति युवाओं में बढ़ते क्रेज दर्शाता है. वीडियो में युवा बेखौफ होकर हथियारों का प्रदर्शन करते रहे हैं.
Stray Dog Death: साहब का अनोखा फरमान, दलित बाप-बेटे को 1 दिन करनी होगी आवारा कुत्तों की सेवा
युवाओं में बंदूक के प्रति बढ़े प्रेम से खौफनाक हो सकते हैं परिणाम
गौरतलब है मौजूदा दौर में सोशल मीडिया पर अक्सर युवा हथियारों से लैस होकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जो पुलिस और प्रशासन के प्रति उनके भय की पोल खोल देते हैं, लेकिन अगर समय रहते पुलिस और प्रशासन नहीं चेती, तो युवाओं में बढ़ा बंदूक प्रेम के परिणाम बेहद खौफनाक हो सकते हैं.
Private Bus: रीवा से इंदौर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक बरसने लगे पत्थर, घायल फिजियोथैरिपिस्ट की दर्दनाक मौत
किसी एक प्रदेश तक सीमित नहीं है बंदूक लहराने वाले वायरल वीडियो
दरअसल, ऐसे वायरल वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. ऐसे वीडियो किसी एक प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि लगभग हर प्रदेश के युवाओं में बंदूकों के प्रति बढ़ते लगाव को प्रदर्शित करते वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं. पुलिस कुछ मामलों में कार्रवाई करती है, लेकिन बढ़ते मामलों ने उसके हाथ-पांव फुला दिए हैं.
ये भी पढ़ें-गेहूं पिसाने के लिए जाना पड़ता है महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के इस गांव में बेटी ब्याहने से भी कतराते हैं लोग