
Bhind Police Unique Order,: भिंड जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक दलित बाप-बेटे को एक आवारा कुत्ते की मौत पर एक दिन अपने पैसे से आश्रम में आवारा कुत्तों की सेवा का फरमान सुनाया है. भिंड पुलिस द्वारा दलित परिवार को सुनाई गई अनूठी सजा चर्चा का विषय बन गया है.
गेहूं पिसाने के लिए जाना पड़ता है महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के इस गांव में बेटी ब्याहने से भी कतराते हैं लोग
14 वर्षीय दलित किशोर की पिटाई से आवारा कुत्ते की हो गई थी मौत
दरअसल, ऊमरी थाना क्षेत्र के किशन की गढ़िया गांव के एक दलित परिवार के 14 वर्षीय किशोर कई दिनों से एक आवारा कुत्ते से बेहद परेशान था. आवारा कुत्ता उसके मुर्गी के अंडे खा जाया करता था. गत 28 फरवरी को नाबालिग ने कुत्ते को पकड़कर पीट दिया और रस्सियों से बांधकर जंगल में फेंक दिया, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई.
इंसानियत ग्रुप ने बेहरमी से कुत्तों को मारने के लिए दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते को बेरहमी से मारने और फिर कुत्ते की मौत की खबर इंसानियत ग्रुप के संचालक को लगी, तो जंगल में घायल पड़े कुत्ते को आश्रम ले आए, लेकिन गंभीर रूप से घायल कुत्ते ने दम तोड़ दिया. इससे आहत होकर इंसानियत ग्रुप के संचालक मनीष ने मामले पर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा गड़बड़झाड़ा? 52 वोट पाने वाला हारा, 24 वोट वाले को बना दिया विजेता
डीएसपी दीपक तोमर ने दलित को जानवरो की सेवा करने का सुनाया फरमान
मामले पर डीएसपी दीपक तोमर ने पुलिस भेजकर नाबालिग और उसके पिता राजेश वाल्मिकी को थाने पर बुलाया और दोनों को भिंड में स्थित इंसानियत ग्रुप आश्रम में एक दिन अपने खर्चे से जानवरो की सेवा करने का फरमान सुनाया. इसके बाद दोनों पिता-पुत्र आश्रम पहुंचे और पूरे एक दिन जानवरों की सेवा की और खुद के पैसों से खाना खिलाया.
Private Bus: रीवा से इंदौर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक बरसने लगे पत्थर, घायल फिजियोथैरिपिस्ट की दर्दनाक मौत
वायरल हुआ आश्रम में जानवरों की सेवा करते दलित पिता-पुत्र का वीडियो
आश्रम में जानवरों की सेवा करते दलित पिता-पुत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हड़कंप मच गया. मामला तूल पकड़ते देख डीएसपी ने पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र अपनी इच्छा से जानवरो की सेवा करने आश्रम पहुचे थे, उन्होंने कोई ऐसा फरमान नहीं सुनाया.
ये भी पढ़ें-'जान, हसबैंड को बोलो, हम सिर्फ फ्रेंड हैं..कॉल उठा लो, मैं सब ठीक कर दूंगा' वायरल हुआ टीचर का WhatsApp मैसेज