
MP Crime News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आए दिन हत्या, बालात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराध के ग्राफ में कोई रुकावट नहीं दिख रही है. वहीं, ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र से आया है. पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में कार्रवाई की है. दरअसल, थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को अगवाकर उसके साथ दो दोस्तों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पीड़िता को किसी बहाने से उसे गुजरात के दाहोद ले गए थे. यहां उसके साथ गलत काम किया. पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी और इनके मददगार को गिरफ्तार किया और पीड़िता को इनके कब्जे से मुक्त कराया है.
किशोरी को आरोपी कमलेश भाई पटेल के घर ले गए
दरअसल, बेहट थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को पुष्पेंद्र जाटव अपने साथ ले गया था. उसने किशोरी से शादी का वादा किया. उसके साथ गलत काम किया. वह उसे दाहोद लेकर पहुंचा. किशोरी को अगवा करने में उसका साथ जलसिंह जाट ने दिया. पुष्पेंद्र और जलसिंह किशोरी को दाहोद के रहने वाले कमलेश भाई पटेल के घर ले गए.
पुलिस को ऐसे मिला सुराग
यहीं, उसे छिपाकर रखा. किशोरी को यह लोग बंधक बनाकर रखे थे. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण की एफआइआर दर्ज कर जब उसकी तलाश की, तो सुराग लगा कि वह गुजरात में है. इसके बाद टीम को भेजकर किशोरी को मुक्त करवाया गया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों पर अपहरण के साथ दुष्कर्म व बंधक बनाकर रखने की धारा बढ़ाई गई. इन्हे शरण देने वाले कमलेश को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है और फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, एमपी के 18 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया गहरा दुख
ये भी पढ़ें- Vaccination Death: नर्स ने 3 महीने की बच्ची को बैक टू बैक लगा दिए दो टीके, तड़प-तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम