
Death After Vaccination: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आंगनबाड़ी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा टीकाकरण में की गई बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिससे एक तीन महीने की मासूम की जान चली गई. आरोप है कि टीकाकरण करने वाली नर्स ने टीकारण के लिए आई 3 महीने की मासूम को नौंवे महीने में लगने वाला टीका लगा दिया.
फेक सर्टिफिकेट से बन बैठा मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर, 12 साल नौकरी करता रहा, अब हाई कोर्ट ने हटाया
आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कर्मी ने मासूम को बैक टू बैक दो टीका लगा दिया
मामला जिले के भानुप्रतापपुर से जुड़ा है, जहां टीकाकरण के बाद तीन महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया. टीकाकरण में बड़ी लापरवाही भानुप्रतापपुर से लगे नेहरूनगर आंगनबाड़ी केंद्र में हुई. बताया जाता है कि आंगनबाड़ी कर्मी ने मासूम को पहले तीन माह में लगने वाला टीका लगाया, फिर उसे 9 माह में लगने वाला टीका लगा दिया गया.
दूसरा टीका लगाते समय परिजनों ने रोका, नर्स बोली, 'अरे कुछ नहीं होता'
रिपोर्ट के मुताबिक मृत बच्ची परिजनों के आंगनबाड़ी कर्मी को तीन महीने की मासूम को नौंवे महीने में लगने वाला टीका लगाने से पहले टोका था, लेकिन नर्स ने कुछ नहीं होता कहकर टीका लगा दिया, जिससे कुछ देर बाद मासूम की तबियत बिगड़ गई और उसे शासकीय अस्पताल ले गए. राहत नहीं तो परिजन मासम को धमतरी ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.
Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान
तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने कहा कि टीम गठित कर मामले की जांच करेंगे
परिजनों ने मामले की शिकायत भानुप्रतापपुर थाने और एसडीएम भानुप्रतापपुर से की है. भानुप्रतापपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को जांच में जुट गई है. वहीं, मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दूसरी ओर तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने कहा है कि हम एक टीम गठित कर मामले की जांच करेंगे.