Madhya Pradesh Top News Today: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर आज राहत वाली खबर आई है. स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत होने वाली इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. करीब 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी. वहीं, पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों तोहफा दिया है. जबकि देर शाम उज्जैन में EOW की टीम ने को-ऑपरेटिव बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक के घर छापा मारा. मैहर से नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बीजेपी सरकार पर निसाना साधा है. कांग्रेस ने पूर्व आरटीओ आरक्षक (Ex RTO Constable) सौरभ शर्मा के मामले खुलासे की मांग की है. सीएम को पत्र भी लिखा है.
1. एमपीईएसबी ने निकाली 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल एवं संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा 2024 को लेकर MPESB यानी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती (MP Teacher Bharti) का विस्तृत नोटिफिकेशन (MP Teacher Recruitment Notification) जारी कर दिया है.
पढ़ें पूरी खबर- MP Teacher Vacancy: 10758 पद, शिक्षकों की बंपर भर्ती, योग्यता से लेकर आवेदन तक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस
2. रिटायर्ड सहायक प्रबंधक के गर पर EOW का बड़ा एक्शन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार दोपहर बड़ी कार्रवाई (EOW Raid) की है. EOW टीम ने वसंत विहार में को-ऑपरेटिव बैंक (Co-operative Bank) के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक (Ex Assistant Manager) के घर छापा मारा. तलाशी में अधिकारी के घर से 5 करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति मिलने पर जांच हुई है. वसंत विहार निवासी कोऑपरेटिव बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के सम्बन्ध में EOW को आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी.
पढ़ें पूरी खबर- EOW Raid: 70 लाख की आय से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति कैसे बनी? ईओडब्ल्यू का पूर्व बैंक अधिकारी के यहां छापा
3. पीएम मोदी ने दिया MP के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों तोहफा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निजी संपत्ति धारकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. शनिवार, 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों तोहफा दिया. ये तोहफा पीएम मोदी स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana) के तहत मिलेगा, जिसमें हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड (Sampatti Card) वितरित किया.
पढ़ें पूरी खबर-Swamitva Yojana: 21वीं सदी की चुनौती प्रॉपर्टी राइट्स! MP से 15.63 लाख हितग्राही, PM Modi का 'मनोहर संवाद'
4. नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बोला बीजेपी पर हमला
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह सिंघार (Umang Singh Singar) ने शनिवार को मैहर जिले के प्रवास पर भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अक्सर कहती है कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सच यह है कि जिन राज्यों में सरकार भाजपा की है, वह रिमोट से चल रही हैं.
मैहर जिले के प्रवास पर पहुंचे सिंगार ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर निशाना साधा.
पढ़ें पूरी खबर-देशद्रोही वाले बयान पर भड़के उमंग सिंघार, बीजेपी पर बोला हमला, सीएम मोहन को दी ये नसीहत
5. पूर्व आरटीओ आरक्षक मामले को लेकर भूपेंद्र सिंह ने CM व DGP को लिखा पत्र
मध्य प्रदेश में इन दिनों पूर्व आरटीओ आरक्षक (Ex RTO Constable) सौरभ शर्मा का मामला सुर्खियों में है. कांग्रेस (Congress) इस मुद्दे पर हमलावर बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति से लेकर उसके पकड़े जाने तक, करोड़ों की लूट के काले-कारोबार का पूरा खुलासा होना चाहिए. तमाम चेहरों को भी अब बेनकाब होना चाहिए. इसी को लेकर मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पोस्ट किया है कि पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था, "अगर मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंधित नोटशीट लिखी हो, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा." नोटशीट पब्लिक डोमेन में है, तो पूछा जाना चाहिए कि "सौरभ-समर्थक" कब संन्यास ले रहे हैं?
पढ़ें पूरी खबर-Saurabh Sharma Case: कांग्रेस के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह ने CM व DGP को लिखा पत्र, इस मामले की होगी जांच!
6. भोपाल में परी बाजार का शुभारंभ किया
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गौहर महल (Gauhar Mahal Bhopal) परिसर में बेगम्स ऑफ भोपाल (Begams of Bhopal) द्वारा गोण्डी चित्रकला की थीम पर आयोजित परी बाजार का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परी बाजार, महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की सराहनीय पहल परी बाजार (Pari Bazar) का आयोजन है.
पढ़ें पूरी खबर- Pari Bazar Bhopal: हेरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत, राज्यपाल ने कहा- कलात्मक धरोहरों का संरक्षण जरूरी
7. 37 कॉलेजों की जांच
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से एक बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. मुरैना (Morena) जिले के झुण्डपूरा स्थित शिवशक्ति कॉलेज मामले में आर्थिक अपराध अनुसन्धान ब्यूरो द्वारा दो वाइस चांसलर सहित फर्जी जांच रिपोर्ट देने वाले 18 प्रोफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने और फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन के निर्देश पर प्रदेशभर के निजी कॉलेजों (Gwalior Private Colleges) की जांच शुरू हो चुकी है. इसी के चलते शुक्रवार को आठ टीमों ने ग्वालियर जिले के 137 कॉलेजों में से पहले दिन 37 कॉलेजों की जांच की.
पढ़ें पूरी खबर- MP College Scam: एमपी में वीसी का बड़ा कारनामा! 22 कॉलेजों से बच्चे-टीचर-प्रिंसिपल सब गायब... खेतों के बीच बने मिले कई कॉलेज
8. नर्मदा परिक्रमा के लिए पक्की सड़क की मांग
नर्मदा भारत की पहली एक ऐसी नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है. दरअसल, नर्मदा (Narmada River) भारत की पवित्र नदियों में से एक है. इसी कारण से इस नदी को मां नर्मदा भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जीवन रेखा भी यही नदी है. नर्मदा के तट पर कई तीर्थ स्थल है. इसी के वजह से इस नदी की परिक्रमा भी की जाती है. मां नर्मदा नदी की परिक्रमा (Narmada River Parikrama) के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु अपने आस्था के कदम उठाते हुए इसका फेरा लगाते हैं.
पढ़ें पूरी खबर- नर्मदा नदी की परिक्रमा करना लोगों के लिए हुआ जानलेवा, पक्का रास्ता बनाने की कई सालों से कर रहे हैं मांग
9. झाबुआ में शुभंकर लॉन्च
मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया (Nirmala Bhuria) ने कुपोषण मुक्त (Kuposhan Mukt Jhabua) झाबुआ के तहत बनी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त 'मोटी आई' अभियान का के शुभंकर लॉन्च किया. इसके साथ ही उन्होंने पदोन्नत हुईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं बैज पहनाकर सम्मानित भी किया. झाबुआ में मंत्री भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसमें बड़ी संख्या मे लगभग 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियो का पूर्ण आंगनवाड़ी के रूप में उन्नयन किया गया है
पढ़ें पूरी खबर- MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot
10. चेन स्नेचिंग गैंग की दो महिला गिरफ्तार
एमपी के छतरपुर जिले में बाबा बागेश्वर का धाम काफी प्रचलित है. यहां देश भर से भक्त बाबा के दर पर माथा टेकने आते हैं. लेकिन बाबा बागेश्वर के धाम में राजस्थान का एक चोर गिरोह पकड़ा गया है. गैंग के सदस्य बाबा के दरबार पर आने वाले भक्तों को निशाना बनाते थे. चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. रविवार को पुलिस ने दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई दोनों महिलाएं राजस्थान की हैं. इस मामले में बमीठा पुलिस ने कार्रवाई की है.
पढ़ें पूरी खबर- Bageshwar Dham में राजस्थान की गैंग कर रही थी चेन स्नेचिंग, बाबा की भक्त ने ऐन वक्त पर मचाया शोर