विज्ञापन

Bageshwar Dham में राजस्थान की गैंग कर रही थी चेन स्नेचिंग, बाबा की भक्त ने ऐन वक्त पर मचाया शोर

Bageshwar Dham Chhatarpur : चोर गैंग के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो किसी को कुछ नहीं मान रहे हैं. लेकिन बाब बागेश्वर के धाम में उनकी चोरी पकड़ी गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. आरोपी महिलाएं राजस्थान से हैं.

Bageshwar Dham में राजस्थान की गैंग कर रही थी चेन स्नेचिंग, बाबा की भक्त ने ऐन वक्त पर मचाया शोर
पुलिस ने दो आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार.

Chain Snatching Gang Active In Bageshwar Dham : एमपी के छतरपुर जिले में बाबा बागेश्वर का धाम काफी प्रचलित है. यहां देश भर से भक्त बाबा के दर पर माथा टेकने आते हैं. लेकिन बाबा बागेश्वर के धाम में राजस्थान का एक चोर गिरोह पकड़ा गया है. गैंग के सदस्य बाबा के दरबार पर आने वाले भक्तों को निशाना बनाते थे.  चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. रविवार को पुलिस ने दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई दोनों महिलाएं राजस्थान की हैं. इस मामले में बमीठा पुलिस ने कार्रवाई की है. 

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज है. दरअसल, मप्र के शुजालपुर की रहने वाली मायाबाई पाटीदार पति माखन सिंह पाटीदार परिवार समेत आज बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आई थीं. इसी दौरान जब वह दर्शन के लिए खड़ी थीं, तभी भीड़ में पीछे से आई दो महिलाओं ने उनकी 12 ग्राम की सोने की चेन काटने का प्रयास किया. सतर्क मायाबाई ने तत्काल 1 चोर का हाथ पकड़ लिया और शोर मचा दिया.

दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया

पीड़िता की शिकायत पर बमीठा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, बागेश्वर धाम में लंबे समय से चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही थीं. इस पर पुलिस भी अपनी निगाहें जमाए हुए थे, बमीठा पुलिस ने बताया कि टीम ने घटनास्थल जांच के बाद क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्धों से पूछताछ की गई, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

ये भी पढ़ें- नर्मदा नदी की परिक्रमा करना लोगों के लिए हुआ जानलेवा, पक्का रास्ता बनाने की कई सालों से कर रहे हैं मांग

पुलिस ने की पूछताछ 

पीड़िता के बताए साक्ष्यों के आधार पर 2 संदेही महिलाओं से पूछताछ की गई. संदेही महिला ने चेन स्नेचिंग की घटना को स्वीकार किया गया. स्नेचिंग की गई सोने की चेन कीमत करीब 90 हजार रुपये बरामद की गई. लक्ष्मी फूलमाली पति मनोज फूलमाली उम्र 26 साल निवासी कच्ची बस्ती रंजीत नगर जिला भरतपुर राजस्थान ममता कुमारी पति सूबेदार सिंह उम्र 35 को पुलिस ने न्यायालय में पेश जेल भेज दिया गया. 

ये भी पढ़ें- हेरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत, राज्यपाल ने कहा- कलात्मक धरोहरों का संरक्षण जरूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close