Heritage Festival Bhopal: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गौहर महल (Gauhar Mahal Bhopal) परिसर में बेगम्स ऑफ भोपाल (Begams of Bhopal) द्वारा गोण्डी चित्रकला की थीम पर आयोजित परी बाजार का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परी बाजार, महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की सराहनीय पहल परी बाजार (Pari Bazar) का आयोजन है. बाजार महिला कारीगरों को बढ़ावा देने का सार्थक प्रयास है. राज्यपाल ने महिला शिल्पकारों की उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि भोपाल की सांस्कृतिक जड़ों ने सदियों से हमारी पुरातात्विक, ऐतिहासिक, धार्मिक, साहित्यिक और कलात्मक धरोहरों को मजबूती से संरक्षित रखा है. भोपाल शहर के कैनवास पर कला और साहित्य की गौरवशाली विरासत बहुरंगी चटकीली चमक की छटाएं सारी दुनिया को अपनी ओर खींचती है. उन्होंने हुनरमंद कारीगरों और उत्पादों के प्रोत्साहन प्रयासों के लिए आयोजकों की सराहना की.
गोण्डी चित्रकला समृद्ध जनजातीय कला का उत्कृष्ट उदाहरण
राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय जीवन, कला और संस्कृति से समृद्ध होता है. गोण्डी पेंटिंग समृद्ध जनजातीय कला का उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने परी बाजार हेरिटेज फेस्टिवल के 5वें संस्करण के लिए गोण्डी चित्रकला की थीम तैयार करने वाली पद्म दुर्गाबाई का मंच से सम्मान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजातीय कलाकारों ने अपनी कला से देश और दुनियां भर में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है.
टीबी रोगियों के इलाज की पहल में सहभागी बनें : राज्यपाल
राज्यपाल ने कार्यक्रम में निक्षय मित्रों का सम्मान किया. उन्होंने सरकार के वर्ष 2025 में टीबी के पूर्ण उन्मूलन के संकल्प में सहभागिता के लिए बेगम्स ऑफ भोपाल क्लब की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों और रोगियों की सेवा पुण्य का कार्य है. यह ईश्वर की सेवा है. राज्यपाल पटेल ने आव्हान किया है कि टीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक और आत्मीय प्रयासों की जरूरत है. प्रदेश के टीबी रोगियों के इलाज के लिए व्यक्तिगत और संस्थागत स्तर पर संवेदनशील होना जरूरी है.
राज्यपाल पटेल ने कहा कि ग्रामीण, पारम्परिक और स्थानीय कलाकारों के उत्पादों की मांग को जी.आई. टैगिंग और वोकल फॉर लोकल जैसी पहल ने नई ऊर्जा प्रदान की है.
यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: कांग्रेस के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह ने CM व DGP को लिखा पत्र, इस मामले की होगा जांच!
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot
यह भी पढ़ें : Teachers Posting: हाईकोर्ट की फटकार, कहा- बिना काउंसलिंग शिक्षकों की पदस्थापना...