विज्ञापन

EOW Raid: 70 लाख की आय से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति कैसे बनी? ईओडब्ल्यू का पूर्व बैंक अधिकारी के यहां छापा

Ujjain News: इस एक्शन के दौरान खास बात यह रही कि सुहाने के घर की में जांच के बाद EOW की टीम ने उनके बंगले के बाहर खड़ी तीनों कारों की तलाशी ली. यहां एक कार में बोरी मिली, जिसमें 5 और 10 के सिक्के भरे हुए थे. टीम ने वह सिक्के भी जप्त कर लिए. उनके क्षेत्र में ही स्थित दूसरे बंगले पर भी तलाशी हुई. साथ ही दावा बाजार स्थित उनके दो दुकानों पर भी टीम पहुंची.

EOW Raid: 70 लाख की आय से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति कैसे बनी? ईओडब्ल्यू का पूर्व बैंक अधिकारी के यहां छापा
EOW Raids: उज्जैन में छापा

EOW Raid Ujjian: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार दोपहर बड़ी कार्रवाई (EOW Raid) की है. EOW टीम ने वसंत विहार में को-ऑपरेटिव बैंक (Co-operative Bank) के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक (Ex Assistant Manager) के घर छापा मारा. तलाशी में अधिकारी के घर से 5 करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति मिलने पर जांच हुई है. वसंत विहार निवासी कोऑपरेटिव बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के सम्बन्ध में EOW को आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी. इस पर शनिवार दोपहर EOW SP दिलीप सोनी ने 30 सदस्यीय टीम के साथ उनके घर छपा मारा. घर की तलाशी में 8 लाख रुपए कैश, जेवरात और दो प्लाट, एक बंगला, दो दुकान, तीन लग्जरी कार के साथ तीन बैंक लाकर ओर कई अकाउंट होने के दस्तावेज मिले. यह संपत्ति मिलने पर EOW ने सुहाने के खिलाफ अनुपात इन संपत्ति का केस दर्ज कर उनके बड़े ने सुहाने के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर जांच शुरू की.

70 लाख रुपए से करोड़ों की संपत्ति कैसे बनी?

1991 में जिला सहकारी बैंक नई सड़क उज्जैन में सब इंजीनियर के पद पर अनिल सुहाने को नियुक्ति मिली थी. शुरुआत 3000 रुपए प्रतिमाह के वेतन से हुई थी. पिछले साल के आखिरी 31 दिसंबर 2024 को सहायक प्रबंधक जिला सहकारी बैंक उज्जैन के पद से वे सेवानिवृत्त हुए. EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि सुहाने को अपनी 32 साल की सर्विस के दौरान कुल 70 लाख रुपए की आय हुई, जबकि उनके पास से अभी करीब 5 करोड़ की संपत्ति होने का रिकॉर्ड मिला है.उनके को-ऑपरेटिव बैंक में ही तीन लॉकर और अकाउंट की जानकारी मिली है. लाॅकर खोलने और एकाउंट की जांच के बाद संपत्ति बढ़ सकती है.

रिटायरमेंट के 18 वे दिन छापा

सरकारी रिकॉर्ड अनुसार सुहाने सन 1992 में 3000 रुपए वेतन में सहायक इंजीनियर के पद पर नियुक्त हुए थे. 18 दिन पहले 31 दिसंबर 2024 को वे रिटायर होने के बाद बसंत विहार स्थित बंगले पर रह रहे थे. लेकिन पूर्व में ही शिकायत की जांच में आय से अधिक संपत्ति होने के प्रमाण मिलने पर EOW ने उनके घर छापा मार दिया.

यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: कांग्रेस के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह ने CM व DGP को लिखा पत्र, इस मामले की होगी जांच!

यह भी पढ़ें : MP Teacher Vacancy: 10758 पद, शिक्षकों की बंपर भर्ती, योग्यता से लेकर आवेदन तक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close