
Swimming pool Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन में नगर निगम का नया स्वीमिंग पूल में शुरू होते ही चर्चा का कारण बन गया. दरअसल शनिवार को स्विमिंग पूल का 26 सेकंड का वीडियो सामने आया जिसमें दो लोग हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया. महापौर मुकेश टटवाल जांच के लिए पहुंच गए.
बता दें, आगर रोड स्थित छत्रपति शिवाजी भवन स्थित नगर निगम कार्यालय के पीछे करीब 10 करोड़ रुपए की लागत नगर निगम ने स्वीमिंग पूल बनाया है. निगम प्रशासन ने तीन साल के लिए पूल संचालन के लिए रामा कृष्णा इंटरप्राइजेज कंपनी को ठेके पर दिया. पूल 31 मार्च 2025 को आम लोगो के लिए खोला गया था.
स्वीमिंग पूल के एंट्री पॉइंट पर दो युवक हुक्का पी रहे थे
शनिवार को यहां का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पूल के एंट्री पॉइंट पर दो युवक हुक्का पी रहे थे. इस पर एक युवक ने वीडियो बनाते हुए आपत्ति ली. इस पर हुक्का पीने वालों ने कहा की इसमें कोई बुराई नहीं. बाद में वीडियोग्राफर ने वहां मौजूद कर्मचारी से नाम पूछा उसने अपना नाम साहिल बताया, लेकिन हुक्के को बंद नहीं कराया.
धार्मिक नगरी कृत्य से शर्मसार
खास बात यह है कि धार्मिक नगरी होने से सीएम ने यहां शराब बंदी की हुई है. बावजूद स्विमिंग पूल पर उस समय हुक्का पिया जा रहा था जब लोग परिवार के साथ लोग स्विमिंग करने पहुंचते है. वीडियो की जानकारी पर शनिवार को जब महापौर मुकेश टटवाल ने यहां पहुंचकर जांच की तो कर्मचारी शराब की बोतल इकट्ठी करते हुए भी नजर आए.
अब कारवाई की तैयारी,
कंपनी को भी नोटिस जारी करेंगे- महापौर
उक्त वीडियो शुक्रवार शाम 4:45 बजे बनाया गया. इस दौरान कई लोग फैमेली को लेकर आए थे. इस संबंध में महापौर मुकेश टटवाल ने कहा की वायरल वीडियो देखा है. जांच भी कराएंगे की हुक्का कैसे पूल के अंदर लाया गया. इस पर कार्रवाई करेंगे ,और कंपनी को भी नोटिस जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें- Swimming Pool : स्विमिंग पूल में सात साल के बच्चे की मौत, घोर लापरवाही आई सामने; किया गया सील
ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: प्रशासन ने नहीं सुनी, तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बनानी शुरू कर दी 5 KM लंबी सड़क