
Child death In Swimming Pool News : स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. अपने अभिभावक के साथ नहा रहे सात साल के एक मासूम की डूबने से मौत हो गई. मामला छतरपुर जिले का है. यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र में गढ़ा रोड पर स्थित ड्रीम स्विंगपूल की है. मृत नाबालिग का नाम रिहंश कुमार है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रेहंश अपने पिता के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आया था. लेकिन यहां मासूम लापरवाही की भेंट चढ़ गया. बता दें, घटना के बाद जब पुलिस-प्रशासन की टीम स्विमिंग पूल की जांच की तो घोर लापरवाही मिली है. पूल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. लाइफ जैकेट भी नहीं थी. लोग बिना लाइफ जैकेट पहन कर नहा रहे थे.
सारी गाइडलाइन को ताक पर रखकर संचालक ने इस स्विमिंग पूल का निर्माण किया था. मासूम बच्चे की मौते के बाद संचालक की सारी पोल खुल गई.
नायब तहसीलदार प्रतीक रजक ने किया सील
रेहंश का परिवार बिहार जिले का रहने वाला है. उसके पिता अजीत सिंह जिले में ढाबा चलाते हैं. स्विमिंग पूल की इस गंभीर लापरवाही पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया है. नायब तहसीलदार प्रतीक रजक ने मौके पर पहुंचकर जांच की. साथ ही ड्रीम स्विमिंग पूल को सील कर दिया.
जिले में करीब ऐसे 10 स्विमिंग पूल संचालित हैं
पिछले साल भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था. एक स्विमिंग पूल में 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. छतरपुर जिले में लगभग 10 से ज्यादा स्विमिंग पूल बिना परमिशन के चल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि छतरपुर जिले की पुलिस भी समर कैंप में बच्चों को इस प्रकार के स्विमिंग पूल में लेकर जाती है और उनको पता भी रहता है कि इस स्विमिंग पूल का पानी गंदा है. इसका रजिस्ट्रेशन नहीं है. नगर पालिका से मानता नहीं है. सभी अधिकारियों को पता रहता है फिर भी इसको नजर अंदाज कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- मऊगंज में बोलेरो 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी, बारात छोड़कर आ रही थी; चालक की मौत