Shahdol Chhota Gudda Encounter Case: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बहुचर्चित ‘छोटा गुड्डा एनकाउंटर' मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट को दोबारा सुनवाई करने के निर्देश दिए है.
दरअसल, एनकाउंटर का यह मामला नवंबर 2006 का है, भुइबांध क्षेत्र में शहडोल पुलिस ने राजकुमार यादव उर्फ छोटा गुड्डा का एनकाउंटर किया था. राजकुमार उस समय विभिन्न संगीन अपराधों में जेल में सजा काट रहा था, पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था, लेकिन परिजनों ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
जिला न्यायालय ने जांच के बाद तत्कालीन टीआई समेत 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जहां सरकारी अनुमति से संबंधित दिशा-निर्देशों के आधार पर यह प्रकरण निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए मामले की दोबारा सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वकील बोले- अब न्याय की उम्मीद
पीड़ित पक्ष की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश दीक्षित कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आने के बाद अब न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
ये खबरें भी पढ़ें...