विज्ञापन

ऑर्डर, ऑर्डर... फिर खुलेगी छोटा गुड्डा एनकाउंटर की फाइल, SC का आदेश- मामले ने दोबारा सुनवाई करे हाईकोर्ट

Supreme Court Order: एनकाउंटर का यह मामला नवंबर 2006 का है. शहडोल पुलिस ने पेरोल से फरार होने के बाद छोटा गुड्डा का एनकाउंटर कर दिया था. परिजनों ने इसे फर्जी बताया था. जानें क्या है मामला.

ऑर्डर, ऑर्डर... फिर खुलेगी छोटा गुड्डा एनकाउंटर की फाइल, SC का आदेश- मामले ने दोबारा सुनवाई करे हाईकोर्ट

Shahdol Chhota Gudda Encounter Case: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बहुचर्चित ‘छोटा गुड्डा एनकाउंटर' मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट को दोबारा सुनवाई करने के निर्देश दिए है. 

दरअसल, एनकाउंटर का यह मामला नवंबर 2006 का है, भुइबांध क्षेत्र में शहडोल पुलिस ने राजकुमार यादव उर्फ छोटा गुड्डा का एनकाउंटर किया था. राजकुमार उस समय विभिन्न संगीन अपराधों में जेल में सजा काट रहा था, पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था, लेकिन परिजनों ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. 

जिला न्यायालय ने जांच के बाद तत्कालीन टीआई समेत 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जहां सरकारी अनुमति से संबंधित दिशा-निर्देशों के आधार पर यह प्रकरण निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए मामले की दोबारा सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

वकील बोले- अब न्याय की उम्मीद 

पीड़ित पक्ष की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश दीक्षित कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आने के बाद अब न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

डकैत, इश्क और जंगल... दशकों बाद चंबल के बीहड़ में 'बागियों का डेरा, 'आशिक योगी' की तलाश में दो लेडी IPS

'2 करोड़ दो, तब उसे छोडूंगी', कटनी की युवती के चंगुल में कानपुर की महिला का हमसफर, प्रेम प्रसंग या हनी ट्रैप?

बिग बॉस फेम तान्या मित्तल ने चलाई कार्बाइड गन, वीडियो वायरल होते ही थाने पहुंचा मामला, क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close