विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 04, 2023

लगातार चुनावों में लगने वाली आचार संहिता से ठप हो जाते हैं कई सरकारी काम : सुमित्रा महाजन

भाजपा नेता ने कहा, 'सनातन धर्म पुरातन काल से चली आ रही जीवन पद्धति है. स्टालिन के बेटे को बोला जाना चाहिए कि इस धर्म के बारे में टिप्पणी से पहले उन्हें काफी अभ्यास करने की जरूरत है.'

Read Time: 3 min
लगातार चुनावों में लगने वाली आचार संहिता से ठप हो जाते हैं कई सरकारी काम : सुमित्रा महाजन
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया 'एक देश-एक चुनाव' का समर्थन
इंदौर (मध्यप्रदेश):

इंदौर : भारत में 'एक देश, एक चुनाव' की संभावनाओं पर औपचारिक विमर्श की शुरुआत के बीच, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा कि लगातार अलग-अलग चुनाव चलते रहने से आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कई सरकारी काम ठप हो जाते हैं. महाजन ने इंदौर में पत्रकारों से कहा कि 'एक देश, एक चुनाव' की अवधारणा का यह पहलू ठीक है कि इसे मूर्त रूप दिए जाने से अपेक्षाकृत कम सरकारी धन और श्रम खर्च होगा.

उन्होंने कहा, 'कई बार ऐसा भी होता है कि देश भर में लगातार चलने वाले अलग-अलग चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण चुनावों को छोड़कर कई सरकारी काम रुक जाते हैं. राज्यों में चुनाव होने पर भी (आदर्श आचार संहिता के चलते) केंद्र सरकार के काम-काज पर भी कोई न कोई लगाम लग जाती है.' केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं तथा स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर गौर करने और इस सिलसिले में सिफारिशों के लिए पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति हाल ही में गठित की है.

यह भी पढ़ें : कान में बोल देते, मैं नहीं आती... NDTV-MPCG से बातचीत में छलका उमा भारती का दर्द

'ऐसे बयानों को नहीं देना चाहिए तवज्जो'
लोकसभा की अध्यक्ष रहीं महाजन ने उम्मीद जताई कि यह समिति 'एक देश, एक चुनाव' की अवधारणा के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श करके उचित फैसला करेगी.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर महाजन ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों को कतई तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का 'राहुल यान' 20 साल से लॉन्च नहीं हो पा रहा... नीमच में बोले राजनाथ सिंह- हारेगा 'इंडिया'

'स्टालिन के बेटे को अभ्यास की जरूरत'
भाजपा नेता ने कहा, 'सनातन धर्म पुरातन काल से चली आ रही जीवन पद्धति है. स्टालिन के बेटे को बोला जाना चाहिए कि इस धर्म के बारे में टिप्पणी से पहले उन्हें काफी अभ्यास करने की जरूरत है.' महाजन ने यह भी कहा कि सनातन धर्म पर कई लोग सतही टिप्पणी करते रहते हैं, लेकिन ऐसी टिप्पणियों से इस धर्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. मीडिया के साथ बातचीत से पहले, महाजन मध्यप्रदेश में नवंबर के दौरान संभावित विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार करने के संबंध में अलग-अलग वर्गों के स्थानीय प्रतिनिधियों के सुझाव लेने के कार्यक्रम में शामिल हुईं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close