विज्ञापन

MP के इस जिले में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्‌टी; सावन पर सियासत शुरू, जानिए पूरा मामला

School Holiday: हिंदू धर्म में सावन को भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ और प्रिय माह माना गया है. इस महीने में भक्त शिवजी की पूजा और भक्ति में लगे रहते हैं. 14 जुलाई को पहला सोमवार, 21 जुलाई को दूसरा सोमवार, 28 जुलाई को तीसरा सोमवार और 04 अगस्त को चौथा और अंतिम सोमवार व्रत रखा जाएगा.

MP के इस जिले में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्‌टी; सावन पर सियासत शुरू, जानिए पूरा मामला
School Holiday: सावन के सभी सोमवार को स्कूलों की छुट्‌टी

Ujjain News: उज्जैन जिला कलेक्टर द्वारा सावन के सभी सोमवारों पर स्कूलों की छुट्टी की घोषणा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. उज्जैन में सावन का महीना कुछ ज्यादा खास रहता है. जहां एक ओर पवित्र श्रावण मास में उज्‍जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती है वहीं दूसरी ओर हर सोमवार बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलती है. इस दौरान महाकाल भक्तों द्वारा झांझ, मंजीरा, ढोल, नगाड़ा और डमरू के वादन का प्रदर्शन देखने को मिलता है. इसके अलावा स्थानीय लोक कलाकार भगवान शिव के अनेक रूप एवं वेशभूषा में अघोरी नृत्य करते नजर आते हैं. वहीं कलेक्टर द्वारा सोमवार को स्कूलों की छुट्‌टी के ऐलान पर राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

कांग्रेस ने जताया विरोध

उज्जैन जिला कलेक्टर द्वारा सावन के सभी सोमवारों पर स्कूलों की छुट्टी की घोषणा पर कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने कहा, "महाकाल की सवारी वर्षों से निकल रही है और हर धर्म, हर समाज के लोग उसका स्वागत भी करते हैं. कलेक्टर ऐसा बेतुका आदेश निकालकर केवल मुख्यमंत्री को खुश करना चाहते हैं. संविधान से देश चलेगा. कल दूसरे धर्म के लोग भी आवाज उठाएंगे तब क्या करेंगे? एक देश एक संविधान की बात करने वालों को सोचना चाहिए."

BJP का कांग्रेस पर पलटवार

वहीं कांग्रेस के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, "कांग्रेस केवल आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने में व्यस्त रहती है. इसके लोग विदेशी चमचागिरी में व्यस्त रहते हैं. पता नहीं ये कांग्रेस चीन की है या पाकिस्तान की है. कलेक्टर के पास अधिकार होता है कि वो जन आवश्यकता अनुसार शासकीय छुट्टी घोषित कर सकता है."

यह भी पढ़ें : Mahakal Bhasma Aarti: श्रावस मास में बदल जाएगा भस्म आरती का समय, बाबा महाकाल का ऐसे कर सकते हैं अभिषेक

यह भी पढ़ें : Bharat Band: बैंक और डाकघर के 25 करोड़ कर्मचारियों का आज भारत बंद का ऐलान; जानिए आप पर क्या असर पड़ेगा?

यह भी पढ़ें : Elephant Death: अलविदा वत्सला! पन्ना टाइगर रिजर्व में देश की सबसे बुजुर्ग हथिनी की मौत, ऐसा रहा जीवन

यह भी पढ़ें : Sawan 2025: सावन में शुभ है नीलकंठ पक्षी के दर्शन, जानिए महादेव के प्रसन्न होने की क्या है मान्यता?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close