Rajya Sabha Winter Session: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शुक्रवार को राज्य सभा में फसलों पर MSP, किसानों की कर्जमाफी समेत कई विषयों पर सवालों के जवाब देते हुए विपक्ष को जमकर घेरा. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने सत्ता में रहते हुए किसानों को एमएसपी देने से इंकार कर दिया था, जबाकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से MSP में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार उपज एमएसपी पर खरीदती रहेगी. चौहान ने कहा कि हमारी सरकार 50% से ज्यादा का एमएसपी तय करने के साथ ही किसानों से उपज खरीदेगी भी.
जगदीप धनखड़ ने दिया शिवराज को नया नाम
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नया नाम “किसानों के लाड़ले” दिया है. शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कृषि संबंधी सवालों के जवाब दे रहे थे, इसी दौरान सभापति धनखड़ ने कहा कि जिस आदमी की पहचान देश में लाड़ली बहनों के भैया के नाम से है, अब वो किसान का लाड़ला भाई भी होगा, मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम 'शिवराज' के अनुरूप ये करके दिखाएंगे.
50% से ज्यादा लाभ देकर किसानों की उपज खरीदेंगे-शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की उपज मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर खरीदी जाएगी. हमारी सरकार 50% से ज्यादा का एमएसपी तय भी करेगी और उपज खरीदेंगे भी. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, मोदी की गारंटी वादा पूरा करने की गारंटी है. विपक्ष को घेरते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो उन्होंने रिकॉर्ड पर कहा था कि वो एम.एस. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं. उपज की लागत से 50 प्रतिशत अधिक देने की बात पर पूर्व कृषि मंत्री कांतिलाल भूरिया व शरद पवार और के.वी. थॉमस ने कहा था कि ऐसा करने से बाजार विकृत हो जाएंगे, ये नहीं हो सकता है, ये कहकर इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें :- राष्ट्रपति से सम्मानित हुए MP के एडवोकेट, साढ़े तीन दशकों से दिव्यांगजनों की कर रहे हैं मदद, जानें इनके बारे में
'किसानों को पर्याप्त खाद मिलेगा'
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम न केवल फर्टिलाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि सब्सिडी भी दे रहे हैं. पिछली बार किसानों को एक लाख 94 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. तब जाकर यूरिया की बोरी हो, डीएपी की बोरी हो, ये किसानों को सस्ती मिलती है. 2100 रुपये की एक बोरी पर सब्सिडी देने का चमत्कार नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है और तमिलनाडु सहित सारे भारत के किसानों को सब्सिडी देकर हम फर्टिलाइजर समय पर उपलब्ध कराने का काम कर भी रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. केमिकल फर्टिलाइजर के असंतुलित और अंधाधुंध प्रयोग के कारण, जो नुकसान होते हैं, उसके लिए भी हम जागरूकता पैदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- 11 बड़े चेहरे जिन्हें NDTV की तरफ से मिला Indian of the Year Award, देखें लिस्ट