
Singrauli Earthquake: मध्यप्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली भूकंप के कंपन से कांप गई. यहां गुरुवार दोपहर 03.07 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.7 रिक्टर स्केल पर है. हालांकि इस झटके से किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ.भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
उर्जाधानी के लोगों ने कहा: यहां तो हर रोज कंपन होता है
वैसे तो प्रदेश की उर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली जिले में हर रोज ही कंपन होता है, यह सुनकर हर किसी को आश्चर्य लगेगा लेकिन हकीकत में ऐसा ही है, क्योंकि यहां कोयले की सबसे ज्यादा खान है. यहां हर रोज ब्लास्टिंग की जाती है, जिसकी वजह से यहां हर रोज कंपन महसूस होता है. हैवी ब्लास्टिंग की वजह से लोगों के घरों हिलने लगते है. लोग डरे-सहमे रहते हैं. इसलिए यहां भूकंप के झटके हर रोज की तरह ही महसूस हुआ.
दोपहर में झटके हुए महसूस
भूकंप का केंद्र सिंगरौली में जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में थी. भूकंप हल्का होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से डर से बाहर निकल आए. इससे पहले सिंगरौली में ही जनवरी में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि आज अरूणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
जान-माल का नुकसान नहीं
जिला प्रशासन के अनुसार, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. एक्सपर्ट्स के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3-7 तीव्रता वाले भूकंप को हल्के दर्जे का माना जाता है. इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बहुत कम होती है.
ये भी पढ़ें-बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए