विज्ञापन

बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए

Rajput Emperor Rana Sanga: राज्यसभा में सपा सांसद ने राजपूत शासक राणा सांगा को 'गद्दार' कहकर संबोधित किया, जिसको लेकर राजपूत समाज ने सपा सांसद को बर्खास्त करने की मांग की है. मध्य प्रदेश में भी सपा सांसद के खिलाफ गुस्सा देखा गया और सीहोर जिले में सपा सांसद का पुतला जलाया गया. 

बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए
Nation Uproar over SP MP Ramjilal Suman Remarks

Rana Sanga Controversy: सपा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) द्वारा राज्यसभा में राजपूत शासक (Rajput Emperor) राणा सांगा के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान के बाद पूरे देश में माहौल गर्म हो गया है. संसद के उच्च सदन राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा के खिलाफ दिए एक विवादित टिप्पणी में कहा कि, 'मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था?

राज्यसभा में सपा सांसद ने राजपूत शासक राणा सांगा को 'गद्दार' कहकर संबोधित किया, जिसको लेकर राजपूत समाज ने सपा सांसद को बर्खास्त करने की मांग की है. मध्य प्रदेश में भी सपा सांसद के खिलाफ गुस्सा देखा गया और सीहोर जिले में सपा सांसद का पुतला जलाया गया. 

प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी

सपा सांसद की जुबान काटने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम देंगी करणी सेना

करणी सेना की प्रदेश प्रवक्ता का प्रीति सिंह राठौर ने सपा सांसद के बयान से आगबबूला होकर कहा कि वो सपा सांसद रामजी लाल सुमन की जुबान काटने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम देंगी. वही, बुरहानपुर राजपूत समाज ने समाजवादी पार्टी का बहिष्कार किया है. सपा सांसद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि वो कभी भी सपा को वोट नहीं करेंगे.

'क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था?'

गौरतलब है 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में सांसद रामजीलाल सुमन ने एक विवादित टिप्पणी में कहा कि, 'मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.'

Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो

सपा सांसद के आपत्तिजनक बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी राजपूत समाज को अखर रही है. अखिलेश यादव ने बयान का समर्थन किया है. उन्होंने बीजेपी को इतिहास के पन्ने पलटने की नसीहत दी. वैसे, राजस्थान में सपा MP के खिलाफ केस दर्ज हो चुकी है.

सपा सांसद ने राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान किया

बीजेपी नेता संजीव बालियान ने सपा सांसद के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि उन्होंने राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान किया है. इस मामले में पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा प्रमुख को घेरा है. उन्होंने कहा कि बिना सपा प्रमुख की सहमति के पार्टी का सांसद संसद ऐसा अपमानजनक बयान नहीं दे सकता हैं.

राणा सांगा और मुगल शासक बाबर कनेक्शन पर क्या कहते हैं इतिहासकार

बाबरनामा के हवाले से इतिहासकारों का एक पक्ष कहता है कि राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था, जबकि इतिहासकारों के दूसरे पक्ष का कहना है कि राणा सांगा ने बाबर को नहीं बुलाया था. दोनों इतिहासकार एक मत से इत्तेफाक रखते हैं कि बाबर ने भारत में आक्रमण करने से पहले राणा सांगा से मदद मांगी थी.

कौन हैं स्वामी कृष्णानंद महाराज? आश्रम छोड़ हिमालय करेंगे कूच, कब्रिस्तान-श्मशान को सौंपेंगे 3 बीघा जमीन

इतिहासकारों के मुताबिक राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को तीन-तीन बार हराया था. चौथी बार उसे हराने के लिए बाबर को क्यों बुलाएंगे? राणा सांगा 1527 में हुए बयाना के युद्ध बाबर को हरा चुके थे, फिर इब्राहिम लोदी को चौथी बार हराने के लिए वो बाबर को क्यों बुलाएंगे.

1527 में हुए बयाना को युद्ध में राणा सांगा ने मुगल शासक बाबर को हराया

बाबरनामा का हवाला देते हुए इतिहासकार दावा करते हैं कि राणा सांगा ने बाबर को चिट्ठी लिखकर भारत आने के लिए कहा था, लेकिन दूसरा पक्ष कहता है कि आखिर राणा सांगा बाबर से मदद क्यों मांगेगा. इब्राहिम लोदी को तीन बार युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने 1527 में बाबर को हराया  था.इसलिए राणा सांगा बाबर को क्यों बुलाएंगें.

श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के नेतृत्व में रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया

सपा सांसद के आपत्तिजनक बयान से नाराज महाराणा प्रताप के वंशज ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन को संसद से बर्खास्त करने की मांग की है. जिला मुख्यालय सीहोर में लीसा टाकीज चौराहे पर श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के नेतृत्व में रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ें-कौन है बर्खास्त SI रामवीर कुशवाह? दो साल से है फरार, DGP ने इनामी राशि बढ़ाकर किया 50,000

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close