विज्ञापन

MP News: सीआईडी बनकर करता था वसूली, असलियत आई सामने तो लोगों ने पुलिस के शिकंजे में पहुंचाया

Sidhi News: आरोपी गांव-गांव घूम कर अपने आप को सीआईडी बात कर गरीबों से ठगी करता था. इस दौरान आरोपी को टमसार सरपंच मकरंद सिंह और कुछ ग्रामीणों ने पकड़कर कुसमी पुलिस को सौंप दिया.

MP News: सीआईडी बनकर करता था वसूली, असलियत आई सामने तो लोगों ने पुलिस के शिकंजे में पहुंचाया

सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी थाना के गांवों में घूम घूम कर सीआईडी बता कर पैसों की वसूली करने बाले आरोपी को ग्रामीण ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी सिंगरौली जिले के चितरंगी का रहने वाला है, जो सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी में जाकर सीआईडी बनाकर वसूली कर रहा था.

बताया जा रहा है कि आरोपी गांव-गांव घूम कर अपने आप को सीआईडी बात कर गरीबों से ठगी करता था. इस दौरान आरोपी को टमसार सरपंच मकरंद सिंह और कुछ ग्रामीणों ने पकड़कर कुसमी पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों के मुताबिक उसके पास कई दस्तावेज थे, जिसमें क्षेत्र के कई लोगों के नाम लिखा था, जिसमें पैसे का उल्लेख भी किया गया है. सच्चाई जानने के बाद लोगों ने सभी दस्तावेज के साथ आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी का नाम बाबूलाल सिंह उर्फ भारत सिंह पिता धीशाह सिंह बताया जा रहा है. वह बूढ़ा ढोल चितरंगी का निवासी है. इस पूरे मामले पर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश पैसे ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी का  कुसमी थाने क्षेत्र में कई प्रकरणों में नाम शामिल है. इसके अलावा, चोरी की वारदात को अंजाम देने में भी आरोपी का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें-भोपाल में जल संकट गहराने के हैं आसार, कलेक्टर ने ट्यूबवेल खनन पर लगाई पाबंदी, कानून तोड़ने पर होगी ऐसी कार्रवाई

पूछताछ जारी...

कुसमी थाना प्रभारी भूपेश पैसे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पकड़ कर थाने लाया गया था, जिससे पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया कुछ लोगों से वसूली करने की पुष्टि हो रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- MP Politics: शिवराज के बेटे के बाद बहू अमानत की भी राजनीति में एंट्री, इस अंदाज में दिया पहला राजनीतिक भाषण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close