
Conocarpus Tree: राजधानी भोपाल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है, लेकिन इसी हरियाली के पीछे एक ऐसा सच छिपा है जो आपकी सेहत बिगाड़ सकता है. जी हां, श्यामला हिल्स पर बने स्मार्ट सिटी पार्क में साल 2021 से बड़े पैमाने पर कोनोकार्पस पेड़ लगाए गए, जो इंसानी स्वास्थ्य ही नहीं, पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.
दलित की बेटी से पहले किया गैंगरेप, फिर राजीनामा चाहते थे आरोपी, पीड़िता नहीं मानी तो उसका घर जला दिया
गुजरात, तेलंगाना और आंध में पूरी तरह से प्रतिबंधित है अफ्रीकी कोनोकॉर्प
गौरतलब है अफ्रीकी मूल के कोनोकॉर्प पेड़ से इंसानी स्वास्थ्य पर्यावरण और भूगर्भ जलों के लिए अभिशाप कहे जाते हैं. इसके संपर्क में आने वाले इंसान कई गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. इनमें एलर्जी, खांसी और अस्थमा प्रमुख हैं. शायद यही कारण है कि तीन राज्यों क्रमशः गुजरात, तेलंगाना और आंध-प्रदेश में यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
निगम कमिश्नर ने कहा कि उन्हें पहले इस पेड़ के नुकसान की जानकारी नहीं थी
पर्यावरणविद् सुभाष सी. पांडे ने तीन राज्यों में पूरी तरह से प्रतिबंधित कोनोकॉर्प पेड़ के राजधानी में पाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे जल्द हटाना चाहिए. राजधानी में कोनोकॉर्प पेड़ की मौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए भोपाल नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने कहा कि उन्हें पहले इस पेड़ के नुकसान की जानकारी नहीं थी.
Big Trouble: तीन बच्चों को जन्म देने वाली छतरपुर की शिक्षिका बर्खास्त, कार्रवाई से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप
बड़ा सवाल है कि भोपाल जैसे स्मार्ट सिटी में इसे लगाने की इजाजत कैसे मिली?
अब सवाल ये है कि जब कोनोकॉर्प पेड़ के इंसानी स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों, पर्यावरण को होने वाले नुकसान और भूगर्भ जलों के खतरों को देखते हुए तीन राज्यों में प्रतिबंधित किया जा चुका है, तो भोपाल जैसे स्मार्ट सिटी में इसे लगाने की इजाजत कैसे मिली? सवाल गंभीर है, जिसका जवाब जांच के बाद आना तय है.