
Dalit Girl Gangraped: भिंड जिले में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी शुक्रवार को तब देखने को मिला दलित युवती के साथ गैंगरेप करने वाले अपराधी दर्जनभर लोगों के साथ पीड़िता के घर आ धमके और कोर्ट के बाहर राजीनामा करने का दवाब डालने लगी. पीड़िता ने जब राजीनामे को नकारा दिया तो आरोपियों ने उसका घर जला दिया.
Train Cancelled: 6 मई तक रद्द रहेंगी दक्षिण पूर्व सेंट्रल रेलवे की ये 50 ट्रेनें, 6 ट्रेनों का बदला रूट, यात्रा से पहले पढ़ लें
राजीनामे के लिए घर आए लोगों ने घेरकर लाठी -डंडे से परिवार को जमकर पीटा
रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के बाहर राजीनामे के लिए पीड़ित दलित के घर दर्जनभर लोग एक साथ पहुंचे. परिवार नहीं माना तो गैंगरेप आरोपियों ने परिवार के दो लोगो को घेरकर लाठी डंडे से जमकर पीटा. इस पर भी मन नहीं भरा तो घर के सामानों को तोड़ा-फोड़ा और पीड़िता की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया, जिसमें परिवार के दो लोग झुलस गए.
दलित की बेटी से पहले किया गैंगरेप, फिर बनाया राजीनामे का दबाव, नहीं मानी तो जलाया घर
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 5, 2025
पूरी खबर : https://t.co/N41gli8PCH#MPNews pic.twitter.com/c7WyD0Wf1d
दलित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है
घटना के बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने से घायलों को भिंड जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि दलित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.
Big Trouble: तीन बच्चों को जन्म देने वाली छतरपुर की शिक्षिका बर्खास्त, कार्रवाई से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप
कोर्ट के बाहर केस सेटेल करने के लिए परिवार पर दवाब बना रहे हैं आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक गैंगरेप पीड़िता के कोर्ट में बयान से पहले ऑउट ऑफ कोर्ट मामला सेटेल करने के लिए शुक्रवार को आरोपी दर्जनभर लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंच गए और परिवार पर राजीनामा के लिए दवाब बनाने लगे. पीड़िता के परिवार ने जब राजीनामे से इनकार कर दिया तो आरोपियों के परिजनों उन पर हमला बोल दिया.
राजीनामे के लिए आए लोगों ने मारपीट के बाद उनकी झोपड़ी में आग लगा दी
पीड़ित दलित परिवार के मुताबिक परिवार पर हमला करने वालों में आरोपी सोनी गुर्जर और धर्मेंद्र गुर्जर के परिजन क्रमशः हकीम गुर्जर, जयवीर गुर्जर, ब्रजराज गुर्जर, गुल्ली गुर्जर शामिल है. पीड़ित परिवार को कहना है कि परिवार पर हमले में 8 से 10 लोग शामिल थे, जिन्होंने पीड़िता के पिता को लाठी-डंडे से खूब पीटा और फिर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी.
Viral Video: पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लिया घरेलू हिंसा का वीडियो, इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल
अस्पताल लेक आई पुलिस ने घायलों को कुछ भी बोलने से मना किया है
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों से पैसे लेने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि घर में आगजनी की सूचना फोन पर देने के बाद पुलिस नहीं आई. घायलों ने बताया कि जिला अस्पताल में घायलों को लेकर आई पुलिस ने उन्हें कुछ भी बोलने से मना किया है. मामले पर पुलिस आरक्षक का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि क्या घटना हुई है.
ये भी पढ़ें-Bison Vs Tiger: जब बाइसन को सामने देख बाघ बन गया भीगी बिल्ली, वायरल हो रहा सतपुड़ा टाइगर सेंचुरी का वीडियो