विज्ञापन

Raipur News: सूदखोरी के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन सख्त,  तोमर बंधुओं का बंगला कुर्क

Chhattisgarh Latest News: रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे की उपस्थिति में रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर की भाटागांव के साईं विला स्थित बंगला और जमीन कुर्की की कार्रवाई की गई. कुर्क की गई कुल जमीन 3000 स्क्वायर फीट है.

Raipur News: सूदखोरी के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन सख्त,  तोमर बंधुओं का बंगला कुर्क

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में सूदखोरी के आरोपी तोमर बंधुओं पर प्रशासन ने सख़्त रुख अपना लिया है. न्यायालय के आदेश पर रायपुर प्रशासन ने तोमर भाइयों के भाटागांव (Bhatagaon) स्थित आलीशान बंगले को कुर्क कर दिया. रायपुर पुलिस और प्रशासन की टीम ने शनिवार को तोमर बंधुओं (Tomar Brothers) के घर पहुंची और घर के बाहर कुर्की से जुड़े बैनर भी लगा दिए गए.

रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे की उपस्थिति में रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर की भाटागांव के साईं विला स्थित बंगला और जमीन कुर्की की कार्रवाई की गई. कुर्क की गई कुल जमीन 3000 स्क्वायर फीट है. इसमें वीरेंद्र और रोहित दोनों भाइयों की 1500-1500 स्क्वायर फीट का बंगला शामिल है. इसके अलावा दोनों भाइयों की रायपुर स्थित अन्य प्रॉपर्टी पर भी कुर्की की कार्रवाई होने की संभावना है.

कोर्ट में हाजिर नहीं होने से पर कसा शिकंजा

बता दें कि तोमर बंधुओं को रायपुर की कोर्ट ने 18 अगस्त तक पेश की समय सीमा तय की थी, लेकिन उनके पेश नहीं होने के बाद कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश दे दिए. तोमर बंधु अब भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें- Teeja Pola 2025: छत्तीसगढ़ में तीजा पोला तिहार उत्सव, बेटी साथ झूला झूलते दिखे भूपेश बघेल

इस पूरी कार्रवाई पर रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सीजीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद कोर्ट के आदेश के बिना घर में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा और न ही संपत्ति को बेचा जा सकता है. तोमर बांधों पर अलग-अलग 8 पुलिस थानों में केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- MBBS और BDS प्रवेश में सशस्त्र बल कोटा से छेड़छाड़ पर सीजी हाईकोर्ट सख्त, केंद्र सरकार से जवाब किया तलब 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close