
MP News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को मध्य प्रदेश के महानद्दा, जबलपुर में 4,250 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली और 174 किमी लंबाई की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. लोकार्पित हुई परियोजनाओं में सीआरआईएफ के अंतर्गत जबलपुर शहर में दमोह नाका से मेडिकल रोड तक 7 किमी लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का 4-लेन चौड़ीकरण और कटनी बाईपास का चौड़ीकरण शामिल है. इसके साथ ही अन्य 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है. इस सड़क के निर्माण से समय 4 भोपाल जबलपुर तक की यात्रा का समय 30 मिनिट तक कम होगा.
जबलपुर, मध्य प्रदेश में ₹4250 करोड़ की लागत वाली 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/aLdY2wlb8u
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 23, 2025
जानिए क्या होगा फायदा?
इन परियोजनाओं से प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी होगी, जिससे निवेश में वृद्धि होगी, क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बल मिलेगा और रोजगार सृजन के नए अवसर निर्माण होंगे. जबलपुर फ्लाईओवर से शहर में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी, जिससे समय एवं ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी. जबलपुर रिंग रोड के पूर्ण होने से शहर में भारी वाहनों के दबाव में कमी आएगी एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. रीवा एवं कटनी बाईपास के चौड़ीकरण से वाराणसी से नागपुर के संपूर्ण खंड पर 4-लेन कनेक्टिविटी होगी.
📍जबलपुर, मध्य प्रदेश
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 23, 2025
4,250 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/Bu3wMI86o6
पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा
नौरादेही वन क्षेत्रों में न्यूनतम हस्तक्षेप आधारित विकास कार्यों से वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी. डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे आदिवासी क्षेत्रों का सड़क संपर्क और मजबूत होगा. बाईपास चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होने से रीवा-जबलपुर और भोपाल-जबलपुर में 20 मिनट की बचत होगी. कान्हा एवं बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानों तक पहुंच आसान होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
इस कार्यक्रम के माध्यम से नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 15,000 करोड़ रुपए की लागत वाली नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की. इनमें 5,500 करोड़ रुपए की लागत से एक ‘टायगर कॉरिडोर' परियोजना भी शामिल है, जिसमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच को जोड़ा जाएगा. इससे जबलपुर से टायगर रिजर्व तक 4-लेन की कनेक्टिविटी होगी. मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास होने में मदद होगी.
गडकरी ने सीआरआईएफ के अंतर्गत आज 1500 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं की घोषणा की. विशेष रूप से 15,000 करोड़ रुपए की लागत वाले और 255 किमी लंबाई के भोपाल-जबलपुर नए ग्रीनफील्ड हाईवे की घोषणा की. 10,000 करोड़ रुपए की लागत वाले और 220 किमी लंबाई के लखनादौन से रायपुर 4-लेन हाईस्पीड कॉरिडोर का भी ऐलान किया गया. इंदौर और भोपाल के लिए महत्वपूर्ण 12,000 करोड़ रुपए की लागत वाले और 107 किमी लंबाई के मार्ग की घोषणा की. इसके साथ ही 7,000 करोड़ से अधिक के निवेश वाले मार्ग कार्यों की गडकरी ने घोषणा की.
यह भी पढ़ें : Mining Conclave: नेता प्रतिपक्ष ने माइनिंग कॉन्क्लेव को लेकर उठाए सवाल; सिंघार ने BJP सरकार पर किए ऐसे वार
यह भी पढ़ें : Indore Murder Case: इंदौर में बिजनेसमैन का मर्डर; पूर्व पार्टनर ने उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है मामला
यह भी पढ़ें : CIBIL Score: जांच के घेरे में सिबिल, क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद आ रहे Spam Calls; यूजर्स ने की शिकायत
यह भी पढ़ें : Protest: लाडली बहनों को... कांग्रेस नेता के विवादित बोल; BJP ने बताया अपमान, महिलाओं ने खोला मोर्चा