
Bhopal Latest Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में नशीले पदार्थ का जंजाल अभी खत्म नहीं हुआ है. एमडी ड्रग्स (MD Drugs) के मामले में लगातार कार्रवाई होने के बाद शुक्रवार को भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से हाड्रोपोनिक वीड की बड़ी खेप बरामद हुई है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ऑपरेशन वीड आउट के तहत 24 किलो वीड जब्त की है. बता दें कि अब तक टीम ने कुल 72 करोड़ रुपये का गांजा सीज किया है.

भोपाल स्टेशन पर गांजा बरामद
बेंगलुरु और भोपाल जंक्शन पर एक्शन
डीआरआई ने कुल 72 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 20 अगस्त को बेंगलुरु और भोपाल जंक्शन पर यात्रियों की जांच के दौरान गांजा बरामद किया गया है. इसमें बेंगलुरु में 29.88 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा मिला, जो दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन में ले जाया जा रहा था. साथ ही, भोपाल में 24.186 किलो गांजा बरामद हुआ, जो 19 अगस्त को बेंगलुरु से दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन में भेजा गया था.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ डिप्टी CM के घर के बाहर महिला ने पिया फिनायल, महिलाओं के प्रदर्शन को कर रही लीड
सिंडिकेट के सहयोगी के पास से कैश बरामद
नई दिल्ली में सिंडिकेट के सहयोगी मास्टरमाइंड को ट्रेस किया गया और उसके कब्जे से 1.02 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. थाईलैंड से लौटे एक यात्री को बेंगलुरु में होटल से पकड़ा गया और उसके पास से 17.958 किग्रा हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ. इस तरह से कुल मिलाकर 72.024 किग्रा हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये आंकी गई.
ये भी पढ़ें :- CG News: बालौदा बाजार पहुंची मानव अधिकार आयोग की टीम, अध्यक्ष ने कई संस्थानों में किया निरीक्षण