
Luteri Dulhan Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पुलिस (MP Police) ने रुपये लेकर शादी कर दुल्हन सहित चंपत होने वाली गैंग को शनिवार को गिरफ्त में लिया. सात दिन पहले वारदात कर फरार हुई इस गैंग से 40 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. मामले में पुलिस को अब भी दो आरोपियों की तलाश है.
शहर से करीब 85 किमी दूर ग्राम खरसोद कला निवासी रतनलाल सेन ने गुरुवार को भाटपचलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पुत्र जितेन्द्र सेन की शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे. इस दौरान खाचरोद निवासी विष्णु बाई धाकड़ ने नागदा की नेहा को दिखाई. पसंद आने पर नेहा के परिजन ने शादी के लिए 1,50 लाख मांगे. मैंने अपने परिचित से उधार लेकर विष्णु बाई व उसके साथियों को रुपए दे दिए. इसके बाद 14 अगस्त को नेहा उर्फ़ पूजा की शादी जितेन्द्र से गांव के मंदिर में करा दी. लेकिन इसके बाद 21 अगस्त को दुल्हन पूजा घर से गायब हो गई.
ठगी के लिए पति ने करवाई शादी
शादी के नाम पर ठगने की घटना सामने आने पर पुलिस ने गंभीरता से जांच की, तो पता चला कि गैंग में फरार दुल्हन नेहा का पति विनोद भी शामिल है. उसी ने रिश्तेदार बनकर डेढ़ लाख रुपये लिए और जितेन्द्र से पूजा की शादी करवाई थी. सभी को रुपये बांटने के बाद जब भेद खुला, तो वह मोटी रकम लेकर भाग गया.
यह भी पढ़ें- Chhatarpur में झोलाछाप डॉक्टर ने ली मरीज की जान; मेडिकल स्टोर और क्लीनिक सील, परिजनों ने लगाए ये आरोप
ऐसे धरा गया गिरोह
टीआई सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में शादी के नाम पर वारदात करने वाली नागदा निवासी लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ नेहा, उसके पति विनोद मालवीय,जस्सु उर्फ राजु, बागरी खाचरौद निवासी रामचंद्र धाकड़ और उसकी पत्नी विष्णु बाई को गिरफ्तार किया. मामले में दो दलाल लुटेरी दुल्हन का पति विनोद और आशा फरार हैं. दुल्हन नेहा के घर से 40 हजार रुपये भी जब्त हुए हैं. शेष रकम फरार आरोपी आशा और विनोद के पास हो सकती है.
यह भी पढ़ें- MP: अनुपयुक्त नर्सिंग कॉलेजों के 5000 छात्रों को हाईकोर्ट से राहत, अब दूसरे कॉलेज में हो सकेंगे शिफ्ट