
Free Scooty Yojana MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी प्रदान कर बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रदेश के 7,832 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई हैं. इस कार्यक्रम में सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं को ₹61.12 करोड़ से अधिक की राशि भेजी गई. मुख्यमंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप (IV) योजना अंतर्गत 20 हजार से अधिक बालिकाओं को दैनिक उपयोग की सामग्री और स्टेशनरी के लिए ₹7 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी प्रदान कर बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2025
प्रदेश के 7,832 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी… pic.twitter.com/TQPah4PfMC
हमारे बच्चे पढ़ें, आगे बढ़े : CM मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "आज हमने 7832 विद्यर्थियों को स्कूटी दी है. जिन्होंने पेट्रोल स्कूटी का चयन किया उन्हें 90 हज़ार की स्कूटी दी है. जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पसंद की उन्हें एक लाख 20 हज़ार की स्कूटी दी गई है. प्रोत्साहन के लिए हमारी योजना है. हमारे बच्चे पढ़ें, आगे बढ़े, इसलिए उन्हें लैपटॉप स्कूटी कॉपी-किताब उपलब्ध कराई जा रही है."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं को ₹61.12 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2025
मुख्यमंत्री जी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप (IV) योजना अंतर्गत 20 हजार से अधिक बालिकाओं… pic.twitter.com/3dBk2LrHor
सीएम ने कहा कि "एक वाहन आपके भाग्य के साथ जुड़ रहा है. 20 लाख बच्चियों को प्रति छात्रा 300 रुपये सेनेटरी पैड के लिए दी जा रही है. आज का समय हमारी आगे बढ़ती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का है. आज भारत की तरफ बड़े से बड़े देश देख रहे हैं. विश्व मे कोई भी मंच तब तक अधूरा है जब तक वहां प्रधानमंत्री मोदी न हो. पाकिस्तान के नेता इमरान खान और नेता कहते हैं काश मोदी जी हमारे देश मे होते. विद्यर्थियों को कितना अच्छा भाग्य है. कांग्रेस के शासन काल मे कभी लैपटॉप तो छोड़ो पेन का ढक्कन भी नही दिया. टाट पट्टी का बोरा घर से ले जाना पड़ता था. जहां मेरा प्राइमरी स्कूल था , उज्जैन में उस स्कूल में बारिश होते ही शिक्षक छुट्टी कर देते थे."
#MadhyaPradesh #Bhopal #स्कूटी_से_सपनों_को_गति_MP pic.twitter.com/oHBgsc5EHu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2025
कांग्रेस पर तंज
मुख्यमंत्री ने कहा "हर स्कूल की अलग कहानी थी. कांग्रेस के लोगों को शर्म नही आई. 1947 में देश मे आजाद हुआ, जापान की स्थिती क्या हुई ,इजरायल हमसे एक साल बाद आजाद हुआ आज सीना ठोककर खड़ा है. कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण भारत की क्या स्थिति हुई. 2014 से प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद आडवाणी और अटल बिहारी वाजयेपी ने काम किया. कांग्रेस की सरकार ने योजनाओं को बंद करने का काम किया. मध्यप्रदेश में किसानों की हालत कांग्रेस के समय मे क्या थी. आज 52 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है. विश्व की पहली नदी जोड़ो अभियान शुरू हुआ."
यह भी पढ़ें : PM JANMAN: आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण में MP सबसे आगे; इन विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : National Lok Adalat 2025: नेशनल लोक अदालत में मिलेगी छूट; इस दिन समझौते से सुलझेंगे पेंडिंग केस
यह भी पढ़ें : Adani Power: अदाणी पावर को MP में ग्रीनफील्ड थर्मल प्लांट से अतिरिक्त क्षमता के लिए सप्लाई का मिला ऑर्डर
यह भी पढ़ें : CG Naxal surrender: नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता