विज्ञापन
Story ProgressBack

बीजेपी के बड़े नेताओं में शिवराज की जीत सबसे बड़ी, केन्द्र में मिलेगी कौन सी भूमिका?

लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है और एक प्रकार से पूरे देश में पार्टी की लाज बचा ली. लेकिन इस परिणाम में एक शख्स है जो ब्रांड बनकर उभरा है...वो है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. उन्होंने विदिशा लोकसभा सीट पर 8,20,868 वोटों से धमाकेदार जीत हासिल की है. ये भारत में चुनावों के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत बताई जा रहा है.

Read Time: 3 mins
बीजेपी के बड़े नेताओं में शिवराज की जीत सबसे बड़ी, केन्द्र में मिलेगी कौन सी भूमिका?

लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है और एक प्रकार से पूरे देश में पार्टी की लाज बचा ली. लेकिन इस परिणाम में एक शख्स है जो ब्रांड बनकर उभरा है...वो है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. उन्होंने विदिशा लोकसभा सीट पर  8,20,868 वोटों से धमाकेदार जीत हासिल की है. ये भारत में चुनावों के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत बताई जा रहा है. हालांकि उन्हीं के पार्टी के शंकर लालवानी ने इंदौर की सीट पर 11 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है जो देश में सबसे ज्यादा है. लेकिन इस जीत की पृष्ठभूमि पहले से तैयार हो चुकी थी. वहां प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का कोई प्रत्याशी था ही नहीं. लिहाजा शिवराज की जीत को सही मायने में बड़ी सियासी जीत मानी जा रही है वो भी तब जब छह महीने पहले ही विधानसभा चुनाव में बंपर जीत मिलने के बाद उन्हें पार्टी ने फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाया. <

20 साल बाद लौटे और छा गए 

अहम बात ये है कि शिवराज करीब 20 साल बाद विदिशा सीट पर लौटे हैं...वे इससे पहले यहां पांच बार सांसद रहे चुके हैं. इस सीट पर उन्हें 11,16,460 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानू शर्मा को 2,95,052 वोट ही मिले. ये भानू प्रताप वही प्रत्याशी हैं जिन्हें अपने पहले आम चुनाव में भी शिवराज ने मात दी थी. अहम ये भी है कि इस सीट पर 11 दूसरे प्रत्याशियों में सिर्फ बसपा के किशनलाल को ही 10 हजार से अधिक वोट मिले. देखा जाए तो शिवराज की ये जीत कई मायनों में अहम है. ऐसी स्थिति में जब देश के इलाकों में बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज अपना गढ़ नहीं बचा पाए वहां शिवराज ने रिकॉर्ड जीत कर बड़ा संदेश दिया है. इससे पहले भी उनके CM रहते ही बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी. यदि आप याद करें तो चुनाव में जीत मिलने के तुरंत बाद शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले छिंदवाड़ा ही गए थे. तब उन्होंने कहा था- मेरा अगला लक्ष्य पूरे प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाना है. ऐसे ये भी कहा जा रहा है कि छिंदवाड़ा में मिली जीत में शिवराज का भी जलवा रहा है. कुल मिलाकर शिवराज अब एक ब्रांड बन चुके हैं और केन्द्र में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है.   

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कैसी रही पीएम मोदी और राहुल गांधी की परफॉर्मेंस? जानें दोनों का विनिंग स्ट्राइक रेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Lok Sabha Session: सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खोली नर्सिंग घोटाले की पोल, बोले- सत्ता के संरक्षण में ऐसे हुआ खेल
बीजेपी के बड़े नेताओं में शिवराज की जीत सबसे बड़ी, केन्द्र में मिलेगी कौन सी भूमिका?
Dastak Abhiyan 2024 Madhya Pradesh Deputy CM started Dastak cum Stop Diarrhea Campaign, 30 thousand posts will be recruited in the health department
Next Article
बीमारियों को रोकने के लिए घर-घर दी जाएगी दस्तक, डिप्टी CM ने कहा 30 हजार पदों पर की जाएगी भर्ती
Close
;