
Angry Sadhus in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के अमरपाटन से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह (Dr. Rajendra Kumar Singh) के बयान से साधु-संतों में आक्रोश भड़क गया है. साधु-संतों को डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने भरे मंच से सांड बताया था. ऐसा आरोप साधु-संतों ने लगाते हुए उनपर तीखी टिप्पणी की है. इनका कहना है कि डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे. दरअसल, सतना जिले में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने महाकुंभ और साधु-संतों पर तीखी और विवादित टिप्पणी की थी.
भगवान ने उनकी मति हर ली है-साधु-संत
अमरपाटन विधायक के बयान पर साधु-संत लामबंद होते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में पहुंची एक साधुओं की टोली ने डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह की दुर्दशा कर देने की बात कहते हुए कहा कि भगवान ने उनकी मति हर ली है. जल्द ही उनका नाश निश्चित है. उन्होंने कहा कि सनातन और साधुओं के खिलाफ जब-जब जो भी सामने आया है, तब-तब विरोधी के वंश का नाश हो गया है.
ये भी पढ़ें :- CM के गृहजिले में बड़ा हादसा, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में जा रहे लोगों की गाड़ी पलटी, 22 घायल
क्या था विधायक का विवादित बयान
विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने सतना जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में महामंडलेश्वर साधु-संतों को सांड कहते हुए महाकुंभ पर भी विवादित टिप्पणी की थी. उनका कहना था कि लोग दावा करते हैं कि 60 करोड़ श्रद्धालु कुंभ पहुंचे. लेकिन, मैं साइंटिफिक तरीके से कहता हूं कि 12 करोड़ से ज्यादा लोग नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि साधु-संत भाजपा के एजेंट हैं, जिन्हें भाजपा ने खुला छोड़ दिया है और हिंदुत्व का प्रचार करने की आजादी दी है.
ये भी पढ़ें :- Khargone News: 20 मिनट तक इधर-उधर भागते रहे अधिकारी, SDM Office में बंदर ने मचाया उत्पात