विज्ञापन

Viral Video: 20 मिनट तक इधर-उधर भागते रहे अधिकारी, SDM Office में बंदर ने मचाया उत्पात

Khargone Viral Video: खरगोन एसडीएम ऑफिस में अचानक से बंदर घुस आया. इसे भगाने के लिए 20 मिनट तक वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी परेशान रहें. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Viral Video: 20 मिनट तक इधर-उधर भागते रहे अधिकारी, SDM Office में बंदर ने मचाया उत्पात
Viral Video: एसडीएम ऑफिस में घुस आए दो बंदर

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया. यहां के एसडीएम बीएस कलेश के ऑफिस (SDM Office) में दो बंदर घुस गए. उन्होंने कोर्ट परिसर, रीडर कक्ष और गलियारे में 20 मिनट तक चहलकदमी की. कर्मचारी फाइलों को नुकसान ना हो, इसलिए उन्हें बचाने की कोशिश में आगे-पीछे दौड़ लगाते रहे. बड़ी मुश्किल से कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 3:30 बजे लंच के बाद एसडीएम ऑफिस में लोगों को बहुत परेशानी हुई. यहां दो बंदर घुस आए, जिसके बाद एसडीएम कलेश भी आ गए. उन्होंने वन्य प्राणियों को सुरक्षित निकालने को लेकर आदेश दिए. चहलकदमी के साथ एक बंदर कोर्ट परिसर में ही लेट गया. इस रोचक घटनाक्रम का कर्मचारियों ने वीडियो बना लिया. दोनों बंदर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे थे. बाद में उन्हें बंद कराया गया.

ये भी पढ़ें :- भैंस चोरी की FIR दर्ज नहीं करने पर बवाल, यादव समाज ने किया थाने का घेराव

आए दिन नजर आते हैं बंदर

पूरे मामले को लेकर कुछ कर्मचारियों का कहना था कि एसडीम ऑफिस क्षेत्र और कोर्ट परिसर में आए दिन बंदर घूमते रहते हैं. वहां टिफिन से कई लोग उन्हें खाना और फल भी खिलाते हैं. पिछले दिनों कोर्ट परिसर में बंदरों ने वकीलों के कुछ सहायकों को काट भी लिया था. अब इस ताजा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- Corruption : सात करोड़ के गबन मामले में मुख्य कार्यपालन यंत्री निलंबित, जानें कैसे उजागर हुआ घोटाला ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close