विज्ञापन

Shivpuri News: बारात से निकलने का नहीं मिला रास्ता तो स्कॉर्पियो में लगा दी आग, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

MP News in Hindi: शिवपुरी जिले में बारात के बीच से निकलने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना आगे बढ़ गया कि एक पक्ष ने स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Shivpuri News: बारात से निकलने का नहीं मिला रास्ता तो स्कॉर्पियो में लगा दी आग, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
Crime News: शिवपुरी में बारात से निकलने को लेकर विवाद के बाद गाड़ी में लगा दी आग

Latest MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले की पिछोर तहसील के छावनी रोड इलाके में रविवार रात एक बारात के निकलने के दौरान रास्ता नहीं मिलने पर विवाद हो गया. दो पक्षों में हुए इस विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दी. बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद के साथ मारपीट की घटना भी हुई. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला रविवार रात 10 बजे का बताया गया है. एक स्कॉर्पियो में आग लगने की इस घटना के दौरान बड़ा हादसा टल गया.

बरात के दौरान हुआ विवाद

पूरे मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार, इलाके से एक बारात निकल रही थी. उसी के पीछे एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग निकल रहे थे. बारात में झूम रहे लोगों के बीच रास्ता नहीं मिलने के कारण स्कार्पियो में बैठे कुछ लोगों का बारात में चल रहे कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. इलाके के रहने वाले राजेंद्र लोधी वहां से स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने साथियों के साथ निकल रहे थे. हल्के फुल्के विवाद के बीच दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. राजेंद्र ने वहां से स्कॉर्पियो निकालना बेहतर समझा और वह आगे बढ़ गए.

ये भी पढ़ें :- सुरक्षाबलों ने किया एक करोड़ के इनामी प्रयाग समेत 8 नक्सलियों को ढेर, बरामद हुआ असला

चली रही स्कॉर्पियो को किया आग के हवाले

दोनों पक्षों के बीच शुरू हुआ यह विवाद यहीं नहीं रुका और बारात से निकलकर कुछ बाराती पीछा करते हुए स्कॉर्पियो तक पहुंच गए और उन्होंने इस दौरान सड़क पर चल रही स्कॉर्पियो में आग लगा दी. इसके साथ ही, तोड़फोड़ कर डाली. इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार यात्रियों ने अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले. इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मवई का कहना है कि दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें थाने में दर्ज की है. पूरे मामले की जांच पड़ताल हो रही है.

ये भी पढ़ें :- क्षिप्रा नदी की सफाई कर लगाई डुबकी, जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close