
Ration Scam News Update: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से गरीबों के निवाले पर डाके की बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां कंट्रोल से 3 महीने का राशन गायब हो गया है. इसके बाद राशन की कालाबाजारी के आरोप में ग्रामीणों ने कंट्रोल के बाहर चक्का जाम कर दिया. ये पूरा मामला शिवपुरी जिले की नरवर तहसील से जुड़े गांव फूलपुर की है. बार-बार आती इस तरह की तस्वीरों के बीच प्रशासन हर बार कालाबाजारी की बात से इनकार कर देता है, तो ऐसे में सवाल पैदा होता है कि फिर क्या वजह है कि लोगों को राशन नहीं मिल रहा है.
शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के अंतर्गत फूलपुर गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने सरकारी उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर आरोप लगाया है कि वह गरीबों के नाम से सरकार की ओर से जारी 3 महीने का राशन खा गया है. नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए दुकान के सेल्समैन पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है.
लोगों ने तहसीलदार से की शिकायत
इस मामले को लेकर नाराज ग्रामीण सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय प्रशासन से शिकायत कर पूरे मामले को उजागर किया. राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में फूलपुर गांव सरकारी उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन और डीलर भगत सिंह के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने की शिकायत की हैं.
लोगों को तीन महीने से नहीं मिल रहा राशन
तहसीलदार के सामने इन ग्रामीणों ने शिकायत रखते हुए कहा के इस गांव में मौजूद सरकारी उचित मूल्य के डीलर भगत सिंह जाटव ने ग्रामीणों से तीन बार अंगूठा लगवाए और कहा कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से वह अनाज आज नहीं कल बाटेगा और उसके बाद राशन की दुकान से राशन गायब कर दिया और अब वह ग्रामीण लगातार उचित मूल्य की दुकान पर राशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा है.
सेल्समेन हुआ फरार
जब ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए तहसीलदार तक अपनी शिकायत दर्ज करवा दी, तो तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सेल्समैन के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई शुरू करते हुए सरकारी उचित मूल्य की दुकान को सील करवा दिया. इस बीच सेल्समैन फरार हो गया. इस मामले में जिस समिति के मार्फत इस सरकारी उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जाता है, उसके कर्ता धर्ता का नाम रणवीर सिंह रावत बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे सेल्समैन का पिछले दो दिनों से कोई पता नहीं है. हम खुद उसकी तलाश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पटवारी पर FIR मामले मे कांग्रेस आक्रमक, राज्यसभा सांसद बोले- 8 जुलाई को पूरे राज्य में करेंगे प्रदर्शन
मामले पर क्या बोले जिम्मेदार
ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार संतोष धाकड़ ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि न केवल ग्रामीणों को 3 महीने का राशन उपलब्ध करवाया जाएगा, बल्कि सेल्समैन समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अंजाम दी जाएगी. यही वजह है कि हमने पूरी तरह से दुकान को सील कर दिया है और अब आगे की प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- New Guidlines: शिक्षा विभाग की गाइडलाइन से पैरेंट्स परेशान और स्कूल हैरान, आदेश सस्ती लोकप्रियता की कोशिश तो नहीं ?